पिपरिया के स्टेशन रोड थाना पहुंचे sp आशुतोष

पिपरिया के स्टेशन रोड थाना पहुंचे sp आशुतोष


 पिपरिया--रविवार को पचमढ़ी रोड पर स्थित स्टेशन रोड थाने का जायजा लेने होशंगाबाद sp आशुतोष प्रताप सिंह पहुंचे।इस दौरान sp ने पुलिस स्टाफ से उनकी समस्याओ की जानकारी भी ली।एसपी सिंह ने स्टेशन रोड थाना प्रभारी को चोरियों को लेकर सजग रहने और गश्त चार्ट को रीनू करने के निर्देश भी दिए।इस दौरान sp ने थाने का निरिक्षण कर कुछ जरूरी दिशा निर्देश भी दिए हैं।वही मंगलवारा थाने के नए भवन का शुभारंभ करने आये होशंगाबाद sp को नागरिकों ने इलाके में लगातार हो रही चोरियों को लेकर शिकायत की इस दौरान पुरानी चोरियों के कुछ आवेदक भी sp से मिले।जिसको लेकर sp ने sdop पिपरिया को कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

No comments

Powered by Blogger.