पिपरिया पुलिस ने 2 गुटों के 35 युवाओ पर की प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही
पिपरिया पुलिस ने 2 गुटों के 35 युवाओ पर की प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही
पिपरिया--शहर में अमन चैन बरक़रार रहे इसके लिए पुलिस हर संभव कदम उठा रही हैं।दरअसल रविवार देर शाम हथवांस टोल नाके पर 2 गुटों में हुई हिंसक झड़प की घटना ने शांत चल रही पिपरिया को दहशत में डाल दिया था।इस घटना में तलवार से लेकर लठ् और बन्दूकों का जमकर उपयोग किया गया था।इस घटना के बाद से ही पुलिस ने शहर में अमन चैन कायम रखने के लिए काफी प्रयास किये हैं।मंगलवारा थाने के नवागत थाना प्रभारी उमाशंकर यादव ने बताया की दोनों गुटों से करीब 35 युवाओ पर 107,16 की कार्यवाही की गई हैं।इसमें सोलंकी गुट से 15 और मोनू ठाकुर गुट के 20 युवाओ के इस्तगासे SDM कोर्ट में प्रस्तुत किये गए हैं।वही पिपरिया SDM कोर्ट ने 50 हजार रूपये पर बांड ओवर की कार्यवाही की हैं।जिसमे प्रत्येक आरोपी को कोर्ट में 50 हजार की FD या सलवेंसी जमा करना होगी।वही इस बीच यदी कोई अपराध करता हैं तो यह रकम शासन के पक्ष में जमा हो जायेगी।S.I लुवकुश शर्मा के अनुसार अपराधियों को काबू में करने का यह पुराना नुस्खा हैं।इसमें दोनों गुट लड़ने से पहले सोचेंगें क्योंकी नया अपराध इनको आर्थिक हानि पहुंचाएगा।
पिपरिया--शहर में अमन चैन बरक़रार रहे इसके लिए पुलिस हर संभव कदम उठा रही हैं।दरअसल रविवार देर शाम हथवांस टोल नाके पर 2 गुटों में हुई हिंसक झड़प की घटना ने शांत चल रही पिपरिया को दहशत में डाल दिया था।इस घटना में तलवार से लेकर लठ् और बन्दूकों का जमकर उपयोग किया गया था।इस घटना के बाद से ही पुलिस ने शहर में अमन चैन कायम रखने के लिए काफी प्रयास किये हैं।मंगलवारा थाने के नवागत थाना प्रभारी उमाशंकर यादव ने बताया की दोनों गुटों से करीब 35 युवाओ पर 107,16 की कार्यवाही की गई हैं।इसमें सोलंकी गुट से 15 और मोनू ठाकुर गुट के 20 युवाओ के इस्तगासे SDM कोर्ट में प्रस्तुत किये गए हैं।वही पिपरिया SDM कोर्ट ने 50 हजार रूपये पर बांड ओवर की कार्यवाही की हैं।जिसमे प्रत्येक आरोपी को कोर्ट में 50 हजार की FD या सलवेंसी जमा करना होगी।वही इस बीच यदी कोई अपराध करता हैं तो यह रकम शासन के पक्ष में जमा हो जायेगी।S.I लुवकुश शर्मा के अनुसार अपराधियों को काबू में करने का यह पुराना नुस्खा हैं।इसमें दोनों गुट लड़ने से पहले सोचेंगें क्योंकी नया अपराध इनको आर्थिक हानि पहुंचाएगा।
Leave a Comment