पिपरिया में उमाशंकर यादव बने थाना प्रभारी
पिपरिया में उमाशंकर यादव बने थाना प्रभारी
पिपरिया--हथवांस में 2 गुटों में वर्चसव की लड़ाई के बाद मंगलवारा थाने का प्रभार बदल दिया गया हैं।मंगलवारा थाने में नए थाना प्रभारी उमा शंकर यादव ने सोमवार को अपनी आमद दी।पुलिस सूत्रों की माने तो हथवांस की घटना के बाद ही पुलिस के आला अधिकारीयों ने यह निर्णय लिया हैं।दरअसल इस घटना ने शहर में दहशत का माहौल बना दिया था।नवागत थाना प्रभारी श्री यादव ने शाम के समय सादी वर्दी में पैदल घूम कर नगर का मुआयना किया और घटना में घायलों के बयान भी दर्ज किये। वही सूत्रो की माने तो नवागत थाना प्रभारी उमाशंकर यादव काफी तेज तर्रार हैं।इसके चलते ही उनको मंगलवारा थाने जैसे संवेदनशील थाने का प्रभार दिया गया हैं। इस घटना को जिला पुलिस कप्तान आशुतोष प्रताप सिंह ने भी काफी गंभीरता से लिया हैं।इसके चलते ही सोमवार को एड़ीशनल एस.पी शशांक गर्ग ने भी दिन भर मंगलवारा थाने में कैम्प किया।इस दौरान अपराधियों को पकड़ने के लिए अलग अलग पुलिस टीम भी बनाई गई। इतवार को हुई घटना पर श्री गर्ग ने pipariyapeoples.com से बातचीत में कहा की कानून अपना काम कर रहा हैं।आम जनता सुरक्षित महसूस करे इसके लिए पुलिस प्रतिबध्द हैं।दोनों पक्षों के फरार युवकों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही हैं।
पिपरिया--हथवांस में 2 गुटों में वर्चसव की लड़ाई के बाद मंगलवारा थाने का प्रभार बदल दिया गया हैं।मंगलवारा थाने में नए थाना प्रभारी उमा शंकर यादव ने सोमवार को अपनी आमद दी।पुलिस सूत्रों की माने तो हथवांस की घटना के बाद ही पुलिस के आला अधिकारीयों ने यह निर्णय लिया हैं।दरअसल इस घटना ने शहर में दहशत का माहौल बना दिया था।नवागत थाना प्रभारी श्री यादव ने शाम के समय सादी वर्दी में पैदल घूम कर नगर का मुआयना किया और घटना में घायलों के बयान भी दर्ज किये। वही सूत्रो की माने तो नवागत थाना प्रभारी उमाशंकर यादव काफी तेज तर्रार हैं।इसके चलते ही उनको मंगलवारा थाने जैसे संवेदनशील थाने का प्रभार दिया गया हैं। इस घटना को जिला पुलिस कप्तान आशुतोष प्रताप सिंह ने भी काफी गंभीरता से लिया हैं।इसके चलते ही सोमवार को एड़ीशनल एस.पी शशांक गर्ग ने भी दिन भर मंगलवारा थाने में कैम्प किया।इस दौरान अपराधियों को पकड़ने के लिए अलग अलग पुलिस टीम भी बनाई गई। इतवार को हुई घटना पर श्री गर्ग ने pipariyapeoples.com से बातचीत में कहा की कानून अपना काम कर रहा हैं।आम जनता सुरक्षित महसूस करे इसके लिए पुलिस प्रतिबध्द हैं।दोनों पक्षों के फरार युवकों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही हैं।
Leave a Comment