"शिवराज भैया" अब तो संवार दो "नर्मदा मैया"the
"शिवराज भैया" अब तो संवार दो "नर्मदा मैया"
पिपरिया--सूबे के मुखिया नर्मदा सेवा यात्रा निकाल रहे हैं। सरकारी तन्त्र इस सेवा यात्रा को सफल बनाने में जी तोड़ मेहनत कर रहा हैं।यात्रा में पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा हैं।परंतु यात्रा में आगे पाठ पीछे सपाट वाला नारा चल रहा हैं। कुछ् ही दिन पहले नर्मदा सेवा यात्रा सांडिया से हो कर गुजरी थी तो पुरे प्रदेश का प्रशासन और स्वयं मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद थे।इस दौरान शिवराज सिंह ने माँ नर्मदा को संवारने के बड़े बड़े वादे किये थे।कार्यक्रम मंच पर खड़े कलेक्टर को नर्मदा संरक्षण में जुट जाने को कहा था।परंतु महीनो बाद भी ऐसा कुछ नहीं हो सका और नर्मदा की और ज्यादा दुर्दशा हो रही हैं। नर्मदा नदी के पानी में जल कुंभी जमा हो रही हैं।हर जगह नर्मदा का पानी हरा ही दिखाई दे रहा हैं। सांडिया,सिवनी में माँ नर्मदा का आँचल इतना मैला हो चूका हैं पानी में काई काई ही दिख रही हैं।नर्मदा में पुण्य स्नान करने आने वालो की माने तो किसी भी तट पर नर्मदा स्नान नहीं कर पा रहे हैं।जनता का कहना हैं की सरकार केवल दावे कर रही हैं की नर्मदा नदी को संरक्षित करेगी परंतु यदी सरकार अपनी घोषणाओं का आधा काम भी नर्मदा नदी के लिए करे तो माँ नर्मदा अविरल बहती रहेगी।
पिपरिया--सूबे के मुखिया नर्मदा सेवा यात्रा निकाल रहे हैं। सरकारी तन्त्र इस सेवा यात्रा को सफल बनाने में जी तोड़ मेहनत कर रहा हैं।यात्रा में पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा हैं।परंतु यात्रा में आगे पाठ पीछे सपाट वाला नारा चल रहा हैं। कुछ् ही दिन पहले नर्मदा सेवा यात्रा सांडिया से हो कर गुजरी थी तो पुरे प्रदेश का प्रशासन और स्वयं मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद थे।इस दौरान शिवराज सिंह ने माँ नर्मदा को संवारने के बड़े बड़े वादे किये थे।कार्यक्रम मंच पर खड़े कलेक्टर को नर्मदा संरक्षण में जुट जाने को कहा था।परंतु महीनो बाद भी ऐसा कुछ नहीं हो सका और नर्मदा की और ज्यादा दुर्दशा हो रही हैं। नर्मदा नदी के पानी में जल कुंभी जमा हो रही हैं।हर जगह नर्मदा का पानी हरा ही दिखाई दे रहा हैं। सांडिया,सिवनी में माँ नर्मदा का आँचल इतना मैला हो चूका हैं पानी में काई काई ही दिख रही हैं।नर्मदा में पुण्य स्नान करने आने वालो की माने तो किसी भी तट पर नर्मदा स्नान नहीं कर पा रहे हैं।जनता का कहना हैं की सरकार केवल दावे कर रही हैं की नर्मदा नदी को संरक्षित करेगी परंतु यदी सरकार अपनी घोषणाओं का आधा काम भी नर्मदा नदी के लिए करे तो माँ नर्मदा अविरल बहती रहेगी।
Leave a Comment