आसाराम के पोस्टर पर शिव सेना ने पोती कालिख
आसाराम के पोस्टर पर शिव सेना ने पोती कालिख
पिपरिया--मंगलवारा चौराहे पर लगे आसाराम के पोस्टर पर देर शाम शिवसेना ने कालिख पोत कर अपना विरोध दर्ज कराया।आसाराम के इस पोस्टर की खबर को www.pipariyapeople.com ने प्रमुखता से उठाया था।इसके बाद ही शिवसेना ने यह कालिख पोती हैं। दरअसल शुक्रवार को जब आसाराम का मातृ-पितृ पूजन दिवस मानाने का पोस्टर मंगलवारा चौराहे पर लगा था तब ही से शहर में इसका सोशल मीडिया पर तीखा विरोध शुरू हो गया था। इसके बाद शनिवार को शिवसेना ने सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ पहुँच कर आसाराम के इस पोस्टर पर कालिख पोत दी शिवसेना नेता रघु वर्मा एवम् विवेक ब्यास ने कहा की आसाराम इस समय दुष्कर्म और हत्या जैसे संगीन अपराध में जेल में बंद हैं।परंतु पिपरिया में उसकी फोटो लगा कर मातृ-पितृ पूजन दिवस जैसे पवित्र कार्यक्रम को किया जा रहा हैं।इस तरह के फूहड़ प्रदर्शन को शिवसेना बर्दास्त नहीं करेगी।वही शिवसेना ने इस पोस्टर की लिखित शिकायत भी मंगलवारा थाने में की हैं।वही यह होर्डिंग भी अवैध बताया जा रहा हैं।जिसका आसपास के दुकानदार दबीं जुबां में विरोध किया करते हैं।
पिपरिया--मंगलवारा चौराहे पर लगे आसाराम के पोस्टर पर देर शाम शिवसेना ने कालिख पोत कर अपना विरोध दर्ज कराया।आसाराम के इस पोस्टर की खबर को www.pipariyapeople.com ने प्रमुखता से उठाया था।इसके बाद ही शिवसेना ने यह कालिख पोती हैं। दरअसल शुक्रवार को जब आसाराम का मातृ-पितृ पूजन दिवस मानाने का पोस्टर मंगलवारा चौराहे पर लगा था तब ही से शहर में इसका सोशल मीडिया पर तीखा विरोध शुरू हो गया था। इसके बाद शनिवार को शिवसेना ने सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ पहुँच कर आसाराम के इस पोस्टर पर कालिख पोत दी शिवसेना नेता रघु वर्मा एवम् विवेक ब्यास ने कहा की आसाराम इस समय दुष्कर्म और हत्या जैसे संगीन अपराध में जेल में बंद हैं।परंतु पिपरिया में उसकी फोटो लगा कर मातृ-पितृ पूजन दिवस जैसे पवित्र कार्यक्रम को किया जा रहा हैं।इस तरह के फूहड़ प्रदर्शन को शिवसेना बर्दास्त नहीं करेगी।वही शिवसेना ने इस पोस्टर की लिखित शिकायत भी मंगलवारा थाने में की हैं।वही यह होर्डिंग भी अवैध बताया जा रहा हैं।जिसका आसपास के दुकानदार दबीं जुबां में विरोध किया करते हैं।
Leave a Comment