शिवसेना के खिलाफ आसाराम भक्तों ने थाने में की शिवसेना की शिकायत
पिपरिया--मंगलवारा चौराहे पर आसाराम के लगे होर्डिंग का मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा हैं। शनिवार शाम को मंगलवारा चौक पर लगे आसाराम के होर्डिंग पर शिवसेना ने कालिख पोत दी थी।इस घटना के विरोध में रविवार को आसाराम समर्थकों ने मंगलवारा थाने पहुँच कर शिवसेना के स्थानीय पदाधिकारियों के खिलाफ शिकायती आवेदन दे कर कार्यवाही करने की बात कही हैं।आसाराम समर्थकों ने पुलिस को दिए शिकायती आवेदन में कहा हैं की यदी 24 घण्टे में कार्यवाही नहीं हुई तो वह मंगलवारा चौक पर धरना-प्रदर्शन करेंगें।वही थाना प्रभारी लुवकुश शर्मा का कहना हैं की शिवसेना और आसाराम समर्थकों दोनों का शिकायत मिला हैं।मामले की जाँच कराइ जायेगी।वही आसाराम के होर्डिंग में अपनी दुकान का नाम आने पर बीजेपी नेता सत्यम साहू ने स्वयं होर्डिंग से अपनी दुकान का नाम काटकर ले गए।उसके बाद सत्यम ने सोसल मीडिया पर इस मामले को लेकर माफी भी मांगी हैं।
पिपरिया--मंगलवारा चौराहे पर आसाराम के लगे होर्डिंग का मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा हैं। शनिवार शाम को मंगलवारा चौक पर लगे आसाराम के होर्डिंग पर शिवसेना ने कालिख पोत दी थी।इस घटना के विरोध में रविवार को आसाराम समर्थकों ने मंगलवारा थाने पहुँच कर शिवसेना के स्थानीय पदाधिकारियों के खिलाफ शिकायती आवेदन दे कर कार्यवाही करने की बात कही हैं।आसाराम समर्थकों ने पुलिस को दिए शिकायती आवेदन में कहा हैं की यदी 24 घण्टे में कार्यवाही नहीं हुई तो वह मंगलवारा चौक पर धरना-प्रदर्शन करेंगें।वही थाना प्रभारी लुवकुश शर्मा का कहना हैं की शिवसेना और आसाराम समर्थकों दोनों का शिकायत मिला हैं।मामले की जाँच कराइ जायेगी।वही आसाराम के होर्डिंग में अपनी दुकान का नाम आने पर बीजेपी नेता सत्यम साहू ने स्वयं होर्डिंग से अपनी दुकान का नाम काटकर ले गए।उसके बाद सत्यम ने सोसल मीडिया पर इस मामले को लेकर माफी भी मांगी हैं।
Leave a Comment