पिपरिया में गिट्टी और रेत के डम्पर जप्त
पिपरिया में गिट्टी और रेत के डम्पर जप्त
पिपरिया। शहर में चल रहे अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर स्थानीय प्रशासन की नींद अब जाकर खुली हैं जिसके बाद राजस्व अमले ने सुबह के समय हथवांस तिराहे से गिट्टी से भरा डम्पर और जमाड़ा गांव से रेत भर रहे डम्पर को जप्त कर मंगलवारा थाने में खड़ा कराया गया हैं। वही प्रकरण बनाकर कलेक्टर को भेजे जाने की बात कही जा रही हैं।दरअसल 3 दिन पहले जिला खनिज की टीम ने पिपरिया में अवैध उत्खनन को लेकर बड़ी कार्यवाही की थी।उसके बाद से ही स्थानीय प्रशासन की सक्रियता पर बड़े सवाल खड़े हो रहे थे। इसके बाद ही आज इन डंपरों को जप्त किया गया हैं।प्रशासन की इस कार्यवाही के बाद ही रोड और रेत खदानों में चल रही ट्रेक्टर ट्रालियों को चालको ने छुपा कर खड़ा कर दिया।कई लोगो ने तो रोड किनारे रेत खाली कर वाहन घर ले जाकर खड़े कर लिए।
पिपरिया। शहर में चल रहे अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर स्थानीय प्रशासन की नींद अब जाकर खुली हैं जिसके बाद राजस्व अमले ने सुबह के समय हथवांस तिराहे से गिट्टी से भरा डम्पर और जमाड़ा गांव से रेत भर रहे डम्पर को जप्त कर मंगलवारा थाने में खड़ा कराया गया हैं। वही प्रकरण बनाकर कलेक्टर को भेजे जाने की बात कही जा रही हैं।दरअसल 3 दिन पहले जिला खनिज की टीम ने पिपरिया में अवैध उत्खनन को लेकर बड़ी कार्यवाही की थी।उसके बाद से ही स्थानीय प्रशासन की सक्रियता पर बड़े सवाल खड़े हो रहे थे। इसके बाद ही आज इन डंपरों को जप्त किया गया हैं।प्रशासन की इस कार्यवाही के बाद ही रोड और रेत खदानों में चल रही ट्रेक्टर ट्रालियों को चालको ने छुपा कर खड़ा कर दिया।कई लोगो ने तो रोड किनारे रेत खाली कर वाहन घर ले जाकर खड़े कर लिए।
Leave a Comment