जनता को जंगल में नहीं दिया घुसने,पुलिस के जवानों ने चैक की महुआ की महिमा!

जनता को जंगल में नहीं दिया घुसने,पुलिस के जवानों ने चैक की महुआ की महिमा!


पिपरिया-:शहर से कुछ ही किलोमीटर दूर नए गांव में स्थित कथित महुआ पेड़ के चमत्कार को लेजर दूर-दूर से लाखों जनता आ रही थी।इस बार रविवार को पुलिस-प्रशासन ने बड़ी तैयारी कर रखी थी।एक ओर जंहा वन विभाग ने पेड़ के आसपास फैंसिंग कर दी हैं तो वही महुआ तक कोई आ जा न सके इसके लिए एक सैकड़ा पुलिस के जवान तैनात किए गए थे।ड्यूटी से फ्री हो कर इन जवानों में से दर्जनों पुलिस वालों ने महुआ के उस पेड़ पर हाथ लगा कर उसकी महिमा जानने का प्रयास किया।सूत्रों की माने तो पुलिस वालों  का कहना था कि वह यंहा आने वाली लाखो की भीड़ को देख कर अचंभित हैं।इसके चलते वह भी हाथ लगा कर देख रहे हैं।कई पुलिस वालों को तो जोड़ों का दर्द था परंतु मौके पर मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के कारण वह श्रद्धा के साथ पेड़ की पूजा नहीं कर सके हैं।वही बुधवार को पेड़ तक जाने से रोकने के कारण हजारो की भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया था।जिसमे बनखेड़ी टी.आई सहित आधा दर्जन पुलिस वाले घायल हो गए थे।आक्रोशित भीड़ ने अस्थाई पुलिस चौकी में भी आग लगा दी थी।एक पुलिसकर्मी की तो मोटर साइकिल को भी जला दिया गया था।वही जिला प्रशासन ने धारा 144 लगा कर महुआ के पास जाने से आम आदमी को रोक रखा हैं।वही इस बार SDM मदन रघुवंशी ने पटवारियों सहित तहसीलदार की कई पाइंट पर ड्यूटी लगा कर लोगों को जाने से रोका हैं।

वीडियो में देखें इस तरह उमड़ा था जान सैलाब


No comments

Powered by Blogger.