पचमढी में मुख्य सचिव ने खेला गोल्फ,सामग्री जुटाने अधिकारियों को छुटा पसीना !


पिपरिया-:एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पचमढी आये सूबे के मुख्य सचिव सुधी रंजन मोहंती ने रविवार की सुबह पचमढी के गोल्फ ग्राउंड पर गोल्फ खेला।अचानक रात में स्थानीय अधिकारियों को बताया गया कि अलसुबह मुख्य सचिव गोल्फ खेल का लुत्फ उठाएंगे।इसके बाद गोल्फ स्टिक-बॉल सहित कई संसाधन जुटाने में स्थानीय अधिकारियों पचमढी की कड़कड़ाती ठंड में पसीना छूट गया।गोल्फ का सामान जुटाने के लिए पचमढी के कई अधिकारियों से संपर्क किया गया।तो वही मैदान पर रातों-रात व्यवस्था जुटाई गई।वही मोहंती ने थोड़ी देर गोल्फ ग्राउंड पर प्रैक्टिस कर निर्देश दिए की इस ग्राउंड को और डेवलप किया जा सकता हैं।जिससे पर्यटक भी इसका लुत्फ ले सकें।गौरतलब हैं कि पचमढी में सेना शिक्षा कोर के कई बड़े अधिकारी अक्सर गोल्फ मैदान पर गोल्फ खेला करते हैं।

No comments

Powered by Blogger.