RBI, नाबार्ड के साथ इन कर्मचारियों और पेंशनरों की बढ़ेगी सैलरी
RBI, नाबार्ड के साथ इन कर्मचारियों और पेंशनरों की बढ़ेगी सैलरी
सरकारी सेक्टर में काम करने वाले और रिटायर हो चुके हजारों लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है. फाइनेंशियल सिस्टम की रीढ़ माने जाने वाले संस्थानों से जुड़े कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की आमदनी बढ़ने जा रही है. केंद्र सरकार ने पब्लिक सेक्टर जनरल इंश्योरेंस कंपनियों.
नाबार्ड और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से जुड़े स्टाफ और पेंशनर्स के वेतन पेंशन रिवीजन को मंजूरी दे दी है. इसका सीधा असर उनकी मंथली इनकम के साथ साथ एरियर पर भी पड़ेगा. लाखों परिवारों के बजट में अब सीधा बदलाव दिखेगा. चलिए अलग अलग सेक्टर के हिसाब से समझते हैं किसे कितना फायदा मिलने वाला है.
RBI पेंशनर्स की पेंशन में क्या बड़ा अपडेट है
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रिटायर कर्मचारियों के लिए यह फैसला काफी समय से इंतजार में था. सरकार ने 1 नवंबर 2022 से RBI पेंशन और फैमिली पेंशन में 10 परसेंट की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. इस बदलाव के बाद पात्र पेंशनर्स की बेसिक पेंशन लगभग 1.43 गुना तक पहुंच जाएगी. इससे उनकी हर महीने मिलने वाली रकम में साफ बढ़ोतरी होगी.
इस फैसले का लाभ 30 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगा, जिनमें पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स दोनों शामिल हैं. इस रिवीजन पर कुल खर्च करीब 2696 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है, जिसमें बड़ा हिस्सा एरियर भुगतान का होगा. कुल मिलाकर RBI पेंशनर्स के लिए यह फैसला सिर्फ बढ़ोतरी नहीं, बल्कि लंबे समय की आर्थिक राहत माना जा रहा है.

Leave a Comment