भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच हुए ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) की घोषणा की

 भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच हुए ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) की घोषणा की

भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच हुए ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को लेकर दुनिया भर में चर्चा तेज है. यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इसे ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ करार देते हुए कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है और आने वाले समय में भारत-EU की रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होगी. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस समझौते को दोनों क्षेत्रों के लिए बड़े अवसर खोलने वाला बताया है.



‘आज इतिहास बना रहे हैं भारत और यूरोप’ : उर्सुला वॉन डेर लेयेन

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा, 'आज यूरोप और भारत इतिहास बना रहे हैं. हमने ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ को पूरा कर लिया है. दो अरब लोगों के लिए एक मुक्त व्यापार क्षेत्र बनाया गया है, जिससे दोनों पक्षों को फायदा होगा. यह तो बस शुरुआत है. हम अपनी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेंगे.'


पीएम मोदी ने किया FTA पर हस्ताक्षर का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर की घोषणा की. ‘भारतीय ऊर्जा सप्ताह’ को ऑनलाइन संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं आपको एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के बारे में बता रहा हूं. कल भारत और यूरोप के बीच एक बड़ा समझौता हुआ है.' प्रधानमंत्री ने सभी को इस समझौते की बधाई दी और कहा कि इसे दुनिया भर में ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ कहा जा रहा है.


वैश्विक जीडीपी का 25% और व्यापार का एक तिहाई हिस्सा

पीएम मोदी ने बताया कि भारत-EU का यह समझौता वैश्विक जीडीपी के करीब 25 प्रतिशत और वैश्विक व्यापार के एक तिहाई हिस्से को कवर करता है. उन्होंने कहा कि यह दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच तालमेल का शानदार उदाहरण है.


140 करोड़ भारतीयों के लिए नए अवसर

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस समझौते से न सिर्फ यूरोप बल्कि 140 करोड़ भारतीयों के लिए भी नए अवसर पैदा होंगे. उन्होंने बताया कि यह समझौता ब्रिटेन और यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (EFTA) के साथ हुए व्यापार समझौतों का पूरक होगा, जिससे वैश्विक व्यापार और सप्लाई चेन मजबूत होगी.


विनिर्माण और सेवा क्षेत्र को मिलेगा बड़ा बढ़ावा

पीएम मोदी ने कहा कि यह मुक्त व्यापार समझौता भारत के विनिर्माण क्षेत्र को नई रफ्तार देगा और सेवा क्षेत्र का भी विस्तार करेगा. उन्होंने विशेष रूप से वस्त्र, रत्न एवं आभूषण, चमड़ा और जूते-चप्पल जैसे क्षेत्रों से जुड़े युवाओं और कारोबारियों को बधाई दी.


दुनिया के निवेशकों का भारत पर भरोसा और मजबूत होगा

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस समझौते से दुनिया भर के व्यवसायों और निवेशकों का भारत पर भरोसा और बढ़ेगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत आज हर क्षेत्र में वैश्विक साझेदारी के साथ आगे बढ़ रहा है.

No comments

Powered by Blogger.