टॉक्सिक का धांसू टीजर रिलीज

 टॉक्सिक का धांसू टीजर रिलीज

केजीएफ और केजीएफ 2 से बॉक्स ऑफिस पर सफलता का झंडा गाड़ने के बाद अब कन्नड़ सुपरस्टार यश गैंगस्टर ड्रामा टॉक्सिक में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से से जब उनका पहला लुक सामने आया था तभी से फैंस यह जानने के लिए बेताब थे कि आखिरकार वह क्या करने वाले हैं।



आज 8 जनवरी को यश का जन्मदिन है और इस मौके पर उन्होंने फैंस का इंतजार को खत्म कर दिया है। 2026 की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का टीजर जारी कर दी गया है। इसे देखकर धुरंधर 2 के मेकर्स भी थोड़ा परेशान हो सकते हैं। ये वीडियो इतना धांसू है कि फैंस इंप्रेस हो गए हैं।


टीजर ने लूटी लाइमलाइट

गीतू मोहनदास के निर्देशन में बनी इस फिल्म का टीजर केवीएन प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, इसे दो घंटे में 30 लाख से ऊपर व्यूज मिल चुके हैं। इसकी शुरुआत एक माफिया गैंग से होती है जो क्रिमेशन ग्राउंड में किसी के जाने का दुख मना रही होती है। इसी बीच अचानक अफरा तफरी मच जा

No comments

Powered by Blogger.