विजय की 'जन नायकन' की रिलीज पर संकट
विजय की 'जन नायकन' की रिलीज पर संकट
अभिनेता से राजनेता बने विजय की बहुप्रतीक्षित और आखिरी फिल्म 'जन नायकन की रिलीज को लेकर दुविधा बनी हुई है। मामला अब मद्रास हाईकोर्ट तक पहुंच चुका है और अब फिल्म की रिलीज पर बड़ा संकट मंडराने लगा है।
मामले पर बुधवार को होगी सुनवाई
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मद्रास हाईकोर्ट ने मंगलवार को TVK प्रमुख विजय की फिल्म 'जना नायकन' के मेकर्स की याचिका पर आगे की सुनवाई 7 जनवरी तक के लिए टाल दी। मेकर्स की तरफ से दायर याचिका में सीबीएफसी को फिल्म के लिए सेंसर सर्टिफिकेट जारी करने का निर्देश देने की मांग की गई थी, ताकि इसे 9 जनवरी को रिलीज किया जा सके। याचिका जब सुनवाई के लिए आई, तो जस्टिस पी टी आशा ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से मौखिक रूप से कहा कि वह कल मिली शिकायत की एक कॉपी पेश करे। जज ने मामले की अगली सुनवाई बुधवार के लिए तय की
फिल्म को नहीं मिली हरी झंडी
9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तय इस फिल्म को अभी तक केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड यानी सीबीएफसी से हरी झंडी नहीं मिली है, जिससे फिल्म की टीम और प्रशंसकों में बेचैनी बढ़ गई है। तमिलागा वेट्री कजगम (TVK) के उप महासचिव सीटीआर निर्मल कुमार ने इस देरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि फिल्म को 19 दिसंबर को ही सेंसर कमेटी दिखाया जा चुका था, लेकिन इसके बावजूद अब तक प्रमाणपत्र जारी नहीं किया गया।
उन्होंने इसे महज तकनीकी देरी मानने से इनकार करते हुए इशारों-इशारों में इसे जानबूझकर की गई कार्रवाई बताया। हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि पार्टी इस मुद्दे को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहती, लेकिन अगर देरी यूं ही बनी रही तो कानूनी रास्ता अपनाना मजबूरी होगा।
फिल्म के कारोबार पर भी पड़ा असर
सेंसर सर्टिफिकेट न मिलने का सीधा असर फिल्म के कारोबार पर भी पड़ रहा है। तमिलनाडु और तेलुगु राज्यों में अभी तक एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हो सकी है। सिंगल स्क्रीन थिएटर मालिक खासतौर पर सतर्क हैं, क्योंकि बिना सर्टिफिकेट अंतिम समय में किसी तरह की दिक्कत का खतरा रहता है। वहीं कर्नाटक, केरल और विदेशों में जहां बुकिंग शुरू हुई है, वहां दर्शकों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। कुछ जगहों पर तो सुबह के शो के टिकट महंगे दामों पर भी बिक चुके हैं।

Leave a Comment