मुख्यमंत्री साय से क्रेडाई और रियल एस्टेट के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

 मुख्यमंत्री   साय से क्रेडाई और रियल एस्टेट के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

मुख्यमंत्री   विष्णु देव साय से राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में क्रेडाई और रियल एस्टेट के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। 



इस दौरान क्रेडाई प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री   साय को आने वाले माह में विकसित भारत 2047 की थीम पर राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाले नेशनल कन्वेशन के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री   साय ने सफल आयोजन के लिए अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


इस अवसर पर क्रेडाई के अध्यक्ष   पंकज लाहोटी,   संजय रहेजा,   अभिषेक बछावत सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

No comments

Powered by Blogger.