बॉर्डर 2' का छठे दिन भी भौकाल

 बॉर्डर 2' का छठे दिन भी भौकाल

सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 इंडियन बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी सक्सेस स्टोरी बनती जा रही है, और वीकेंड के बाद भी यह अच्छा परफॉर्म कर रही है. पहले मंगलवार को धमाकेदार कलेक्शन करने के बाद, ये फिल्म एक और मजबूत दिन की ओर बढ़ रही है, क्योंकि बुधवार, यानी छठे दिन की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट से पता चलता है कि 2 लाख से ज़्यादा टिकट पहले ही बुक हो चुके हैं. 



 'बॉर्डर 2' की पांच दिनों की कितनी रही कमाई? 


    'बॉर्डर 2' को 30 करोड़ से खाता खोला था. 

    दूसरे दिन फिल्म ने 21.67 फीसदी की तेजी दिखाई और 36.5 करोड़ कमा लिए.

    तीसरे दिन फिल्म ने 49.32 फीसदी का उछाल दिखाया और 54.5 करोड़ का कलेक्शन किया.

    चौथा दिन और भी शानदार रहा और इस फिल्म ने 8.26 करोड़ के कलेक्शन के साथ 59 करोड़ कमाए और अपने सिंगल डे का सबसे ज्यादा कलेक्शन का रिकॉर्ड भी बनाया.

    इसके बाद पांचवें दिन फिल्म की कमाई में 66.10 फीसदी की गिरावट देखी गई और इसका कलेक्शन 20 करोड़ रुपये रहा.  


'बॉर्डर 2' के छठे दिन की एडवांस बुकिंग, बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन

वहीं फिल्म की छठे दिन की एडवांस बुकिंग अच्छी हुई है इसके 2.15 लाख टिकटों की प्री सेल हो चुकी है जिससे इसने छठे दिन की एडवांस बुकिंग से ही 4.65 करोड़ कमा लिए हैं. इसे देखते हुए इसके कलेक्शन में रात तक काफी उछाल आने की उम्मीद है. कोईमोई के प्रीडिक्शन के मुताबिक फिल्म पहले बुधवार को 15-17 करोड़ कमा सकती है.

No comments

Powered by Blogger.