महाराष्ट्र के 29 नगर निकायों के लिए मतदान जारी
महाराष्ट्र के 29 नगर निकायों के लिए मतदान जारी
फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने किया मतदान
फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने भी मुंबई में निकाय चुनाव के लिए वोट डाला। अक्षय कुमार ने मतदान शुरू होते ही मुंबई के गांधी शिक्षण भवन में बने मतदान केंद्र में मतदान किया। मतदान के बाद अक्षय कुमार ने लोगों से मतदान की अपील की और कहा, 'आज बीएमसी चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। मुंबईकर होने के नाते आज के दिन रिमोट कंट्रोल हमारे हाथ में होता है। मैं सभी से अपील करता हूं कि बड़ी संख्या में वोट करें। अगर हमें मुंबई का असली हीरो बनना है तो हमें डायलॉगबाजी नहीं करनी चाहिए और यहां आकर वोट करना चाहिए।'
बीएमसी में एक वोट, बाकी नगर निकायों में तीन से पांच वोट डालेंगे मतदाता
बृहन्मुंबई महानगरपालिका में प्रत्येक वार्ड से केवल एक सदस्य चुना जाना है, इसलिए यहां हर मतदाता को सिर्फ एक वोट डालना होगा। वहीं, राज्य की अन्य 28 नगरपालिकाओं में बहु-सदस्यीय वार्ड प्रणाली लागू है। इन नगर निकायों में प्रत्येक वार्ड में तीन से पांच सीटें हैं, जिसके कारण मतदाताओं को तीन से पांच वोट डालने होंगे। इस व्यवस्था के चलते मतदान प्रक्रिया को लेकर मतदाताओं को पहले से जागरूक किया गया है, ताकि किसी तरह की भ्रम की स्थिति न बने और मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
महापौर पद को लेकर महायुति-ठाकरे भाईयों में सियासी वार-पलटवार
बीएमसी चुनाव में प्रचार के दौरान और उससे पहले महापौर पद को लेकर सियासी वार-पलटवार का दौर जमकर चला। भाजपा ने दावा किया कि शिवसेना (यूबीटी) की जीत से एक मुस्लिम महापौर बन सकता है। हालांकि, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने मतदाताओं को एक मराठी महापौर का आश्वासन देकर इस दावे का खंडन किया। वहीं, फडणवीस ने आश्वासन दिया कि अगला महापौर हिंदू और मराठी होगा।

Leave a Comment