भारत ने जीता पहला टी20, न्यूजीलैंड को 48 रनों से हराया

 भारत ने जीता पहला टी20, न्यूजीलैंड को 48 रनों से हराया

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 238 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. अभिषेक शर्मा ने 35 गेंदों में 240 की स्ट्राइक रेट से 84 रन बनाए, इसमें उन्होंने 8 छक्के और 5 चौके लगाए. रिंकू सिंह ने 20 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 44 रन बनाए.



लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने अपने 2 विकेट 1 रन के स्कोर पर गंवा दिया था. अर्शदीप सिंह ने पहले और हार्दिक पांड्या ने दूसरे ओवर में विकेट लिया. इसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने काफी हद तक संघर्ष किया, लेकिन वह अपनी टीम को जीत तक नहीं ले जा पाए. उन्होंने 40 गेंदों में 6 छक्के और 4 चौकों की मदद से 78 रन बनाए. न्यूजीलैंड की पारी 190 रनों पर समाप्त हुई और भारत ने 48 रनों से ये मुकाबला जीत लिया.

No comments

Powered by Blogger.