रेल दुर्घटना टालकर हजारों यात्रियों की जान बचाने वाले वाले 15 रेलकर्मी सम्मानित
रेल दुर्घटना टालकर हजारों यात्रियों की जान बचाने वाले वाले 15 रेलकर्मी सम्मानित
भोपाल में डीआरएम ने संभावित दुर्घटना टालने वाले 15 रेल कर्मियों को सम्मानित किया है, इन रेल कर्मियों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए दुर्घटना को रोकते हुए हजारों यात्रियों की जान बचाई।
DRM ने किया सम्मानित
ड्यूटी के दौरान सतर्कता, सूझ-बूझ एवं सजगता का परिचय देते हुए संभावित असामान्य घटनाओं को टालने वाले 15 रेलकर्मियों को मंडल रेल प्रबन्धक पंकज त्यागी द्वारा 7 जनवरी को प्रशस्ति पत्र एवं संरक्षा नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
संरक्षा पुरस्कार से 15 सम्मानित रेलकर्मी
इटारसी के गुड्स ट्रेन मैनेजर राजकुमार पुरबिया, राहुल साहू, हरि प्रसाद अहिरवार, कमलेश कुमार अहिरवार, इटारसी के ट्रैकमेन कन्हैया लाल, विशाल थातिया, अशोकनगर के प्वांट्समेन मनोज कुमार, बरखेडा के उप स्टेशन प्रबंधक शहजाद खान, बीना के ट्रैकमेन शिवराज सिंह, हेमराज अहिरवार, छनेरा के ट्रैकमेन सोहन लाल, नर्मदापुरम के ट्रैकमेन गौरव कुमार, विदिशा के ट्रैकमेन अमित राजपूत, चचोडा बीनागंज के उप स्टेशन प्रबंधक राहुल कुमार मीना एवं व्यावरा राजगढ़ के प्वांट्समेन हरिओम जाटव को संरक्षा पुरूस्कार प्रदान किया गया।

Leave a Comment