लाड़ली बहनों को एक दिन और करना होगा इंतजार, अब शुक्रवार को खातों में आएंगे 15सौ रुपये

 लाड़ली बहनों को एक दिन और करना होगा इंतजार, अब शुक्रवार को खातों में आएंगे 15सौ रुपये 


                             माखननगर से सीएम जमा करेंगे रकम



लाड़ली बहना योजना:5 प्रमुख बिंदु


— 15 नहीं अब 16 जनवरी  को जारी होगी योजना की 32वीं किस्त।


— प्रत्येक पात्र हितग्राही महिला को मिलेंगे ₹1500


— माखननगर (नर्मदापुरम) से मुख्यमंत्री करेंगे सिंगल क्लिक ट्रांसफर ।


— बैंक खातों की e-KYC अनिवार्य,खाते अपडेट नहीं तो अटक सकती है रकम।


— नए रजिस्ट्रेशन फिलहाल बंद,कोई नई तारीख तय नहीं।

...........................


सार संक्षेप

साल की पहली किस्त की आस लगाए लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं का इंतजार एक दिन और बढ़ गया है। योजना की 32वीं किस्त का वितरण पहले 15 जून को किया जाना था,लेकिन अब नई तारीख 16 जून तय की गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नर्मदापुरम के माखननगर से सिंगल क्लिक से पात्र 1.26 करोड़ से अधिक महिलाओं के खातों में 1500 रुपये ट्रांसफर होंगे। डॉ यादव गुरुवार को दिल्ली प्रवास पर रहेंगे।

................................


रवि अवस्थी,भोपाल।

लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं को साल की पहली किस्त के लिए अब एक दिन और इंतजार करना होगा। 32वीं किस्त का वितरण तय कार्यक्रम में बदलाव के चलते अब 15 के बजाय 16 जून को किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नर्मदापुरम के माखननगर से सिंगल क्लिक के जरिए पात्र 1.26 करोड़ से अधिक महिलाओं के खातों में 1500 रुपये ट्रांसफर करेंगे।


सूत्रों के अनुसार,मुख्यमंत्री डॉ यादव शुक्रवार दोपहर माखन नगर पहुंचेंगे। वह वहां सांदीपनि स्कूल खेल मैदान में आयोजित समारोह में शामिल होंगे। सीएम डॉ यादव सिंग​ल क्लिक के जरिए योजना की हितग्राही लाड़ली बहनों के खातों में रकम 1500—1500 रुपए जमा करेंगे।



बीते 3 महीनों से मिल रहे ढाई सौ रुपए ज्यादा

योजना में गत अक्टूबर तक 1250 रुपए हितग्राही महिलाओं को दिए जा रहे थे। दीपावली के मौके पर नवंबर योजना की राशि 1250 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये मासिक की गई। सरकार की योजना इस रकम को 3 हजार रुपए मासिक करने की है। संभवत:,साल 2028 तक हितग्राही महिलाओं को यह रकम मिलने लगेगी।


कलेक्टर मीना ने लिया तैयारियों का जायजा

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर नर्मदापुरम प्रशासन ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। कलेक्टर सोनिया मीना स्वयं व्यवस्थाओं की निगरानी कर रही हैं। लाड़ली बहना कार्यक्रम के साथ ही मुख्यमंत्री नवनिर्मित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस का लोकार्पण करेंगे और जिले में कई विकास कार्यों का भूमि पूजन भी करेंगे। हालांकि,कार्यक्रम की तारीख में बदलाव के बाद जिला प्रशासन ने फिलहाल राहत की सांस ली। 

सीएम के दिल्ली प्रोग्राम से हुआ बदलाव

अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक,मुख्यमंत्री डॉ यादव गुरुवार को नईदिल्ली प्रवास पर रहेंगे। उनका यह दौरा अचानक तय हुआ है। इसके चलते लाड़ली बहना राशि वितरण कार्यक्रम में बदलाव किया गया। मुख्यमंत्री अब 16 जून को यह राशि देंगे। जनसंपर्क आयुक्त दीपक सक्सेना एवं महिला बाल विकास विभाग की आयुक्त ​सुश्री निधि निवेदिता ने इसकी पुष्टि की।


योजना में नए रजिस्ट्रेशन की आस

योजना में करीब 1.29 करोड़ महिलाएं पंजीकृत है। इनमें से करीब तीन लाख महिलाओं के नाम 60 वर्ष की आयु सीमा पार करने के बाद काटे गए। बीते माह की करीब 1.26 लाख महिलाओं को योजना की मासिक किस्त दी गई। माना जा रहा है ​कि नए साल में भी इतनी ही महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा।


बड़ा सवाल नए पंजीयन को लेकर है। जो कई बार राज्य विधानसभा में भी पूछा गया। सूत्रों के मुताबिक,लाड़ली बहना योजना के नए आवेदन फिलहाल शुरू करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। यह मामला अभी ठंडे बस्ते में ही है।



योजना का लाभ पाने ई—केवायसी जरूरी

सूत्रों के मुताबिक,योजना में बैंक खातों का ई—केवायसी कराना अनिवार्य किया गया है,लिहाजा इसका लाभ बैंक खाते अपडेट करने वाली पात्र हितग्राही महिलाओं को ही मिलेगां जिन्होंने पात्रता शर्तों के साथ-साथ ई—केवायसी प्रक्रिया पूरी कर ली है। बताया जाता है कि जिन हितग्राहियों की e-KYC लंबित है,उनकी राशि अटक सकती है।



कैसें कराए खातों की ई—केवायसी

ई—केवायसी समग्र पोर्टल पर जाकर आधार आधारित बायोमेट्रिक सत्यापन से आसानी से कराई जा सकती है। इसके अलावा बैंक शाखाओं में आधार नंबर व संबंधित दस्तावेज जमाकर भी खातों को अपडेट किया जा सकता है।

No comments

Powered by Blogger.