कारो मे तोडफोड कर ट्रक ड्राईवर से मारपीट करने वाले 06 आरोपियो को हिरासत में लिया
कारो मे तोडफोड कर ट्रक ड्राईवर से मारपीट करने वाले 06 आरोपियो को हिरासत में लिया
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 11/01/2026 को शिवम कहार निवासी पंचमढी रोड पिपरिया द्वारा थाना पिपरिया मे इस आश्य की सूचना दिया था कि आज शाम करीब 07 बजे यह अपनी कार से रामपुर तरफ से पिपरिया आ रहा था तभी खिडिया मोड पर अज्ञात सफेद वोलेरो क्र. एम पी 49 टी 0796 में सवार 06 लोग उनकी गाडी मे ट्रक से टक्कर लग जाने की बात को लेकर मारपीट कर रहे थे एवं उन अज्ञात आरोपियो ने इसकी कार क्र. एम पी 20 सीई 7991 एवं एक राहगीर की कार क्र. एमपी 04 सी यू 1406 के सामने के कांच एवं साईट मिरर बगैरह तोड फोड दिये है। इस संबंध में थाना पिपरिया में मारपीट एवं तोडफोड करने संबधी धाराओ के तहत तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया।
* पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम श्री साई कृष्ण एसथोटा (आईपीएस) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नर्मदापुरम श्री अभिषेक राजन (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पिपरिया श्री मोहित कुमार यादव (रा.पु.से.) के मार्गर्देशन में थाना प्रभारी पिपरिया निरी. गिरीश त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
पिपरिया पुलिस टीम घटना स्थल का निरीक्षण कर एवं मौके पर मौजूद लोगो से पूछताछ कर सफेद रंग की वोलेरो एवं अज्ञात आरोपियो की तलाश बनखेडी रोड हथवास सिलारी तरफ किया जो वोलेरो क्र एम पी 49 टी 0796 शोभापुर रोड पर नर्मदापुरम तरफ जाते हुये दिखाई दी जिसे नाकाबंदी कर पकडा गया जिसमे 03 आरोपी मिले अन्य तीन के बारे मे पूछने पर रेल्वे स्टेशन तरफ भागना बताया तत्काल अन्य दुसरी टीम रवाना कर मामले की अन्य तीन आरोपी रेल्वे स्टेशन पिपरिया के आऊटर तरफ से पकडा गया मामले मे सभी आरोपीगण को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।
हिरासत में लिये गये आरोपी गण (1) अनुराग सिहं पिता अजय सिहं ठाकुर उम्र 21 साल निवसी सेमरी हरचंद्र।
(2) देवेन्द्र सिह जाट पिता हरदीप उम्र 45 साल निवासी हथवास पिपरिया स्थायी पता अमृतसर पंजाब ।
(3) धर्मेन्द्र पिता हरदीप सिह उम्र 46 साल निवासी हथवास पिपरिया स्थायी पता अमृतसर पंजाब ।
(4) कुलदीप पिता सुखदेव जाट उम्र 38 साल निवासी हथवास पिपरिया स्थायी पता अमृतसर पंजाब ।
(5) अमर पिता गजराज सिहं राजपूत उम्र 39 साल निवासी सेमरी हरचंद्र ।
(6) अज्जू मालवीय पिता गुलाव सिहं मालवीय उम्र 28 साल निवासी जमुनिया सेमरी ।
उल्लेखनीय
भूमिका :- निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी थाना प्रभारी पिपरिया, उनि राजेन्द्र कुशवाहा, उनि भागचंद्र धुर्वे, प्रआर. अरूण जुदेव, प्रआर. प्रकाश खेमरिया आर, दीपक लोधी, आर. राधे श्याम, आर. पवन मेहरा,
आर. ललित हर्णे

Leave a Comment