'धुरंधर' के कहर से कांप रहा बॉक्स ऑफिस

 'धुरंधर' के कहर से कांप रहा बॉक्स ऑफिस

बड़े पर्दे पर इस समय कई फिल्में लगी हैं जिनमें बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्में तक शामिल हैं. हालांकि 'धुरंधर' के तूफान के आगे बाकी सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जद्दोजहद करती नजर आ रही हैं. 'धुरंधर' अब तक बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है. जबकि 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी', 'मार्क', अखंडा 2 और 'वृषभ' समेत बाकी फिल्में पाई-पाई की मोहताज हो गई हैं.



'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 26


    रणवीर सिंह स्टारर स्पाई-थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर 2026 को रिलीज हुई थी.

    रिलीज के बाद से ये फिल्म अब तक लगातार बॉक्स ऑफिस पर तूफानी कलेक्शन कर रही है.

    सैकनिल्क के मुताबिक 25 दिन में 'धुरंधर' ने बारतीय बॉक्स ऑफिस पर 741.90 करोड़ रुपए कमाए थे.

    वहीं 26वें दिन भी फिल्म अब तक (रात 8 बजे) 7.84 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है.


'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6


    रोमांटिक फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' 25 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी.

    हालांकि 'धुरंधर' के आगे कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म पिटती नजर आ रही है.

    'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' ने 5 दिनों में महज 25.25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था.

    वहीं 6ठे दिन भी फिल्म अब तक (रात 8 बजे) 1.16 करोड़ रुपए ही कमा पाई है.

No comments

Powered by Blogger.