भावांतर की तीसरी किस्त तैयार:28 दिसंबर को जावरा में सीएम यादव किसानों को देंगे 500 करोड़ रुपए
भावांतर की तीसरी किस्त तैयार:28 दिसंबर को जावरा में सीएम यादव किसानों को देंगे 500 करोड़ रुपए
... लाखों किसानों को मिलेगी बड़ी राहत
अपनी सोयाबीन फसल के लिए भावांतर राशि का इंतजार कर रहे किसानों के लिए यह अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 28 दिसंबर को जावरा,रतलाम से लाखों किसानों के खातों में करीब 5 सौ करोड़ रुपए सिंगल क्लिक से जमा कराएंगे।
अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक,योजना की तीसरी किस्त तीन लाख से अधिक किसानों के लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव हितग्राही किसानों के खातों में सिंगल क्लिक के जरिए यह रकम जमा करेंगे।
रकम की व्यवस्था में जुटा कृषि विभाग
सूत्रों के अनुसार,तीसरी किस्त में बड़ी रकम अदा की जानी है। यह रकम जुटाने के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को पसीना आ रहा है। दरअसल,भावांतर योजना में करीब 15 सौ करोड़ की रकम जुटाने मंडी बोर्ड ने बीते माह निविदाएं बुलाईं थी,लेकिन सिर्फ केंद्रीय सहकारी बैंक को छोड़कर कोई वित्तीय संस्था आगे नहीं आई।
अनुपूरक बजट से जुटाए 5 सौ करोड़
केंद्रीय सहकारी बैंक में बोर्ड का खाता भी है। बैंक ने चार सौ करोड़ रुपए का कर्ज बोर्ड को उपलब्ध कराया। वहीं,5 सौ करोड़ रुपए दूसरे अनुपूरक बजट से जुटाए गए। जो इसी माह संपन्न राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पारित हुआ।
2.67 लाख किसानों को मिले 482 करोड़ रुपए
योजना में 9 लाख से अधिक किसानों ने अपनी उपज बेचने पंजीयन कराया है। इनमें से 2.67 लाख किसानों को उनकी भावांतर राशि दी जा चुकी है।
भावांतर राशि भुगतान के लिए पहला कार्यक्रम बीते माह 13 नवंबर को देवास में हुआ। इसमें मुख्यमंत्री डॉ यादव ने 1.33लाख किसानों के खातों में 233 करोड़ रुपए अंतरित किए थे।
दूसरा आयोजन गौतमपुरा इंदौर में गत 26 नवंबर को किया गया। इसमें 1.34लाख किसानों के खातों में 249 करोड़ रुपए जमा कराए गए। इस तरह,राज्य सरकार इस योजना में अब तक 482 करोड़ रुपए किसानों को अदा कर चुकी है।
जावरा में होगा किसान सम्मेलन
योजना की तीसरी किस्त आवंटन कार्यक्रम रतलाम जिले के जावरा में होगा। इसमें बड़ी संख्या में हितग्राही किसान भी जुटेंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव इसी समारोह में योजना के बकाया किसानों के खातों में सिंगल क्लिक के जरिए भावांतर राशि जमा करेंगे। इस मौके पर सीएम रतलाम जिले को अन्य विकास कार्यों की सौगात भी देंगे।
सोयाबीन उत्पादक किसानों को राहत
राज्य सरकार की भावांतर योजना सोयाबीन उत्पादक किसानों के लिए राहत लेकर आई। दरअसल,मौजूदा वर्ष में सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी ₹5,328 प्रति क्विंटल है। बीते साल की तुलना में इसमें 292 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी की गई। मप्र में इस साल अतिवृष्टि के चलते खरीफ की इस फसल को काफी नुकसान पहुंचा,लेकिन राज्य सरकार की भावांतर योजना से उसे काफी राहत मिली।

Leave a Comment