'अखंडा 2' पहले दिन 'धुरंधर' के सामने से छीन ले गई अपने हिस्से की धाकड़ कमाई
'अखंडा 2' पहले दिन 'धुरंधर' के सामने से छीन ले गई अपने हिस्से की धाकड़ कमाई
साउथ एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण की साउथ फिल्म 'अखंडा 2' 12 दिसंबर को रिलीज की गई है. ये फिल्म साल 2021 में आई तेलुगु फिल्म 'अखंडा' का सीक्वल है. फिल्म रिलीज होने से पहले ही इसे लेकर दर्शकों में खूब क्रेज था.
ये क्रेज फिल्म की ऑफिशियल रिलीज डेट से एक दिन पहले रखे गए पेड प्रीव्यू में दिख गया. फिल्म ने रिलीज से एक दिन पहले ही 7.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन सिर्फ तेलुगु वर्जन से कर लिया है. अब आज फिल्म इंडिया भर में कितना कमा रही है, ये जान लेते हैं.
'अखंडा 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ने आज 8:05 बजे तक 12.5 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया है. इसमें प्रेड प्रीव्यू से हुई कमाई जोड़ने के बाद ये आंकड़ा 20.3 करोड़ रुपये तक पहुंचता है. बता दें कि सैक्निल्क पर उपलब्ध आज का डेटा फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.
'अखंडा 2' ने साथ में रिलीज हुई फिल्म को कर दिया पीछे
आज ही कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' भी रिलीज हुई है. जहां ये फिल्म अभी तक 1 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाई है, तो वहीं 'अखंडा 2' इसका 13 गुना से ज्यादा कमा चुकी है.
'अखंडा 2' पर नहीं पड़ा 'धुरंधर' का असर
एक तरफ 'धुरंधर' की सुनामी आ चुकी है जो हर दिन बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ के ऊपर कमाई कर रही है. ऐसे में दूसरी तरफ 'अखंडा 2' के मेकर्स को फिल्म पर भरोसा था और उन्होंने इतनी बड़ी फिल्म के सामने ही इस तेलुगु फिल्म को रिलीज कर दिया. उनका भरोसा सही भी था फिल्म ओपनिंग डे पर दहाई का आंकड़ा पार कर चुकी है.

Leave a Comment