12 दिनों में धुरंधर ने तोड़े बड़े-बड़े रिकॉर्ड
12 दिनों में धुरंधर ने तोड़े बड़े-बड़े रिकॉर्ड
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तरीके से धमाल मचाती हुई नजर आ रही है। आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म अपनी रिलीज के साथ ही ब्लॉकबस्टर साबित हो गई है। कमाई से लेकर कहानी हर मामले में इसने धूम मचा दी है।
सफलता का एक नया माइलस्टोन धुरंधर ने रच दिया है। केवल इंडियन ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर भी से तगड़ा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्में कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं जिनमें से कुछ तो खुद रणवीर सिंह के भी हैं। फिल्म की रिलीज को 12 दिन हुए हैं और उसने बड़े रिकॉर्ड तोड़ दी है। चलिए जान लेते हैं कि इसने किन फिल्मों को धूल चटा दी है।
दूसरे वीक का धमाल
अपनी रिलीज के साथ पहले वीक में धूम मचाने के बाद धुरंधर ने दूसरे हफ्ते में 204 करोड रुपए की कमाई की है। यह पहली ऐसी हिंदी फिल्म है जिसमें अपने नाम यह रिकॉर्ड दर्ज किया है।
सबसे बड़ा वीकेंड
अपने रिलीज होने के सेकंड वीकेंड यानी दूसरे फ्राइडे से संडे तक इस फिल्म ने 143.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके पहले पुष्पा 2 ने 136 करोड रुपए कमाए थे लेकिन धुरंधर ने उसे भी पीछे छोड़ दिया है।
बाहुबली का रिकॉर्ड
धुरंधर ने सोमवार को 31.8 करोड रुपए कमाए पर बाहुबली 2 के 8 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इस फिल्म ने अपनी सेकंड मंडे पर 16.75 करोड रुपए कमाए थे।
रणवीर के करियर की सबसे बड़ी हिट
रणवीर सिंह ने वैसे तो कई फिल्मों में काम किया है लेकिन धुरंधर उनके करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई है। फिल्म पद्मावत का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 585 करोड़ था और धुरंधर ने इसे पार कर लिया है।
मात्रा 12 दिन में 400 करोड़
धुरंधर एक ऐसी फिल्म है, जिसने केवल 12 दिनों में 400 करोड रुपए कमा लिए हैं। इतने कम दिनों में किसी भी फिल्म के लिए इतना बड़ा आंकड़ा पार कर पाना थोड़ा मुश्किल काम है।

Leave a Comment