G-20 समिट में हिस्सा लेने जोहान्सबर्ग पहुंचे PM मोदी

 G-20 समिट में हिस्सा लेने जोहान्सबर्ग पहुंचे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को साउथ अफ्रीका में हो रहे G20 लीडर्स समिट में शामिल होने के लिए जोहान्सबर्ग पहुंचे हैं। PM मोदी गौतेंग में वाटरलूफ एयर फोर्स बेस (AFB) पर पहुंचते ही पारंपरिक स्वागत किया गया।



पीएम मोदी के स्वागत में कलाकारों ने सांस्कृतिक गीत और नृत्य पेश किए। यह अफ्रीका में हो रहा पहला G20 समिट है। भारत की प्रेसीडेंसी के दौरान 2023 में अफ्रीकन यूनियन G20 का मेंबर बना था।


समिट के दौरान, प्रधानमंत्री के जोहान्सबर्ग में मौजूद कुछ लीडर्स के साथ बाइलेटरल मीटिंग करने की उम्मीद है।

No comments

Powered by Blogger.