अभिजीत मुहूर्त में पीएम राम मंदिर पर ध्वजारोहण करेंगे

 अभिजीत मुहूर्त में पीएम राम मंदिर पर ध्वजारोहण करेंगे

अयोध्या एक बार फिर से ऐतिहासिक आध्यात्मिक क्षण का गवाह बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को राम जन्मभूमि मंदिर में एक खास ध्वजारोहण समारोह के लिए आने वाले हैं। पूरे शहर में तैयारियां जोरों पर हैं। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के पोस्टर कई जगहों पर लगाए गए हैं, जिससे उत्साह और बढ़ गया है। वहीं, इस आयोजन को लेकर भक्तों पर जहां धार्मिक रंग छाया हुआ है , तो वहीं सियासी जगत में इसकी चर्चा जोरों पर है।  कुछ लोगों ने इसे दूसरी प्राण प्रतिष्ठा बताया है।



क्यों बताई जा रही दूसरी प्राण प्रतिष्ठा

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने जब 22 जनवरी, 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की थी, उस समय राम मंदिर का पूरा निर्माण नहीं हुआ था। इस प्राण प्रतिष्ठा को कई साधुओं और पुजारियों ने अधूरा बताया था। लेकिन जून 2025 में राम दरबार की स्थापना की गई – जिसमें राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की प्रतिमा रखी गई। अब पूरी तरह से मंदिर तैयार हो गया है। ऐसे में इसे दूसरी प्राण प्रतिष्ठा माना जा रहा है।

इस साल का उत्सव खास तौर पर बड़ा होगा

मंदिर अधिकारियों ने घोषणा की है कि इस साल का उत्सव खास तौर पर बड़ा होगा। भगवान महादेव, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, सूर्यदेव, मां भगवती, मां अन्नपूर्णा और शेषावतार को समर्पित सहायक मंदिरों को मुख्य मंदिर के साथ बड़े पैमाने पर सजाया जाएगा।


काशी के जाने-माने विद्वान गणेश्वर शास्त्री के गाइडेंस में अयोध्या, काशी और दक्षिण भारत के 108 आचार्यों द्वारा रस्में निभाई जाएंगी। समारोह के दौरान सूर्य के निशान वाला भगवा झंडा फहराया जाएगा, जो अनंत ऊर्जा, दिव्य चमक, गुण और ज्ञान को दिखाता है, ये सभी भगवान राम से जुड़े गुण हैं।


विशेष मुहूर्त में होगा ध्वजारोहण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को अयोध्या में सुबह 11:52 से दोपहर 12:35 बजे के शुभ मुहूर्त में ध्वजारोहण करेंगे। इस दौरान चार मिनट का अभिजीत मुहूर्त भी होगा। ध्वजारोहण के बाद प्रधानमंत्री पूजा-अर्चना में शामिल होंगे और विशिष्ट अतिथियों को संबोधित भी करेंगे। सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस अनुष्ठान को अयोध्या, काशी और दक्षिण भारत के वैदिक आचार्य संपन्न कराएंगे।

No comments

Powered by Blogger.