आ गई ध्वजारोहण की शुभ घड़ी, कुछ ही घंटों में पीएम फहराएंगे भगवा ध्वज

 आ गई ध्वजारोहण की शुभ घड़ी, कुछ ही घंटों में पीएम फहराएंगे भगवा ध्वज 

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भगवा ध्वज फहराएंगे। श्रीराम और मां सीता की विवाह पंचमी के अभिजीत मुहूर्त में ध्वजारोहण होगा। इस ध्वज में चमकते सूर्य और कोविदारा पेड़ की तस्वीर होगी। 'ॐ' लिखा होगा।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर भगवा धर्म ध्वजारोहण करेंगे। राम मंदिर के लिए, खास तौर पर तैयार किए गए इस 22 फीट लंबे और 11 फीट चौड़े ध्वज के माध्यम से मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने का संदेश दिया जाएगा। डिफेंस मिनिस्ट्री की गाइडलाइंस के मुताबिक, गुजरात में अहमदाबाद के एक पैराशूट स्पेशलिस्ट के बनाए गए इस ध्वज का वजन दो से तीन किलो के बीच है। यह ध्वज 161 फीट ऊंचे मंदिर के शिखर और 42 फीट ऊंचे झंडे के पोल के हिसाब से तैयार किया गया है। पीएम मोदी आज सुबह 11.52 बजे से दोपहर 12.35 बजे के बीच शुभ मुहूर्त में ध्वजारोहण करेंगे। 


अयोध्या में इस समय श्री राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की भव्य तैयारियां चल रही हैं। समारोह में भाग लेने वाले मेहमान आने लगे हैं। उन्‍हें उनके लिए तय गेट से मंदिर परिसर में प्रवेश दिया जा रहा है।


त्रेतायुग के बाद फहरेगा अयोध्या राजवंश का ध्वज

अयोध्या राजवंश का ध्वज त्रेतायुग के बाद पहली बार आधिकारिक रूप से राम मंदिर में फहराया जाएगा। वैष्णव परंपरा के संतों ने शास्त्रों के अध्ययन और विचार-विमर्श के बाद इस ध्वज की संरचना की है। इस विशेष ध्वज की कई विशेषताएं हैं। इसका रंग केसरिया है जो त्याग और समर्पण का प्रतीक है। इस ध्वज पर सूर्यवंशी भगवान राम के प्रतीक सूर्यदेव का अंकन किया गया है।

No comments

Powered by Blogger.