बिहार विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बने नरेंद्र नारायण यादव

 बिहार विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बने नरेंद्र नारायण यादव

बिहार में मंत्रियों के विभाग बंटवारे के बाद सोमवार को प्रोटेम स्पीकर का भी ऐलान हो गया है। JDU के सीनियर नेता नरेंद्र नारायण यादव को बिहार विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। बता दें कि नरेंद्र नारायण यादव मधेपुरा जिले के आलमगंज विधानसभा सीट से लगातार 8वीं बार विधायक चने गए हैं। वे पूर्व में विधानसभा के उपाध्यक्ष और मंत्री भी रह चुके हैं।



बता दें कि नरेंद्र नारायण यादव अब सभी 243 विधायकों को शपथ दिलाएँगे। उन्होंने हालही में हुए विधानसभा चुनाव में वीआईपी के नबीन कुमार को 55 हजार 465 वोटों से हराया। नरेंद्र नारायण यादव को 1 लाख 38 हजार 401 वोट मिले। नबीन कुमार को 82 हजार 936 वोट मिले। इस सीट पर जन सुराज के सुबोध कुमार सुमन 8934 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे। वे जेडीयू के काफी वरिष्ठ नेता है इसलिए प्रोटेम स्पीकर के लिए उनका नाम भेजा गया था।


क्या होता प्रोटेम स्पीकर?

प्रोटेम स्पीकर को राज्यपाल चुनता है। प्रोटेम स्पीकर को ऐसी स्थिति में चुना जाता है जब तक लोकसभा या विधानसभा अपना स्थायी विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) नहीं चुन लेती है। प्रोटेम स्पीकर नए जीते हुए सांसदों को शपथ दिलवाता है। कहा जा सकता है कि शपथ ग्रहण का पूरा कार्यक्रम इन्हीं की देखरेख में किया जाता है।

No comments

Powered by Blogger.