टाइगर का दीदार करने पचमढ़ी के जंगल में पहुँचे राहुल गांधी
पचमढ़ी।कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार सुबह अचानक पचमढ़ी से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पार्क के नीम घान रेंज में टाइगर सफारी के लिए निकल पड़े।रविवार सुबह राहुल गांधी को हेलीकाप्टर से वापिस जाना था।परंतु वह अलसुबह ही टाइगर सफारी के लिए पहुँच गए।इस दौरान पुलिस-प्रशासन के हाथ पाँव फूल गए।राहुल ने जिप्सी में सवार हो कर नीम घान गेट से जंगल में प्रवेश किया।ग़ौरतलब है कि इस रेंज में इन दिनों लगातार टाइगर का मूवमेंट देखने को मिल रहा है।वही जंगल के अंदर बने तितली गार्डन में लगे पौधो बॉटनिकल गार्डन में भी वह घूमते नजर आए।

Leave a Comment