राहुल गांधी:बापू की प्रतिमा पर करेंगे माल्यार्पण,ज़िला अध्यक्षों के परिवार संघ करेंगे रात्रि भोज
पिपरिया।सतपुडा की रानी पचमढ़ी में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नव नियुक्त ज़िला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।इस शिविर में शामिल होने के लिए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 8 नवम्बर को पचमढ़ी पहुँचेंगे।इस दौरान वह गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।ग़ौरतलब है कि पचमढ़ी स्थित गांधी प्रतिमा का लोकार्पण राहुल गांधी के पिता व पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 29 जून 1989 को किया था।इस समय उनके साथ सोनिया गांधी भी मौजूद थी।इसके बाद 5 जून 1998 को कांग्रेस के चिंतन शिविर के दौरान सोनिया गांधी ने भी बापू की इसी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था।अब राहुल भी इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अपने पचमढ़ी दौरे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।
-ज़िला अध्यक्षों के परिवार संघ करेंगे भोजन-
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पचमढ़ी के होटल हायलेंड में चल रहे ज़िला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करेंगे।इसके बाद वह सभी ज़िला अध्यक्षों व उनके परिवार संघ रात्रि भोज में शामिल होंगे।राहुल गांधी पचमढ़ी में ही रात्रि विश्राम भी कर सकते है।उनके रुकने की व्यवस्था रविशंकर भावना राजभवन में की गई है।

Leave a Comment