'हक' से ज्यादा कमा रही 9 दिन पुरानी फिल्म

 'हक' से ज्यादा कमा रही 9 दिन पुरानी फिल्म

सिनेमाघरों में इस वक्त कई फिल्में पर्दे पर हैं. कुछ पुरानी फिल्मों के साथ-साथ इस हफ्ते नई फिल्में भी रिलीज हुई हैं. बॉलीवुड, साउथ से लेकर हॉलीवुड फिल्में तक थिएटर्स में लगी हैं और बॉक्स ऑफिस पर रस्साकशी कर रही हैं. आज शनिवार है और छुट्टी वाले दिन बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन में बढ़ोतरी दर्ज की जाती है. आइए जानते हैं शनिवार को किस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारी है.



'हक' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2

 'हक' 7 नवंबर को सिनेमनाघरों में रिलीज हुई है, सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 1.75 करोड़ रुपए कमाए थे.

 अब दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं. 'हक' ने अब तक (शाम 7 बजे तक) 1.80 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

 घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म का कुल कलेक्शन अब 3.55 करोड़ रुपए हो गया है.


'जटाधरा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2

सोनाक्षी सिन्हा स्टारर हॉरर फिल्म 'जटाधरा' भी 7 नंवबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी.

सैकनिल्क की मानें तो तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन 1.07 करोड़ रुपए की कमाई की थी.

अब दूसरे दिन 'जटाधरा' के कलेक्शन में काफी गिरावट आ गई है. फिल्म अब तक (शाम 7 बजे तक) 45 लाख रुपए ही कमा पाई है.


No comments

Powered by Blogger.