30 नवंबर तक निपटा लें ये 5 जरूरी काम, खत्म हो जाएगी डेडलाइन
30 नवंबर तक निपटा लें ये 5 जरूरी काम, खत्म हो जाएगी डेडलाइन
नवंबर खत्म होने में सिर्फ एक सप्ताह का समय बाकी है। इस महीने की 30 तारीख केंद्रीय कर्मचारी, पेंशनभोगी, करदाताओं और खाताधारकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। बैंकिंग से लेकर पेंशन तक कई कार्यों को पूरा करने की डेडलाइन (30 November Deadline) भी समाप्त हो जाएगी। यदि इन कामों को सही समय पर पूरा न किया गया तो भविष्य में कई परेशानियों का सामना कर पड़ सकता है। पेनल्टी भी भरनी पड़ सकती है।
वित्त मंत्रालय ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को चुनने की अंतिम तारीख 30 नवंबर तय की है। डेडलाइन खत्म होने से पहले कर्मचारियों को पुराने नेशनल पेंशन सिस्टम को यूपीएस में स्विच करने का मौका दिया जा रहा है। बता दें UPS के तहत रिटायरमेंट से पहले के 12 महीनों की औसत बेसिक सैलेरी का 50% पेंशन के तौर पर प्रदान करती है। इसमें कर्मचारियों के बेसिक पे और डीए का 10% होता है, जबकि केंद्र सरकार 18.5% का योगदान देती है।
पेंशनर्स जल्द निपटायें ये काम
पेंशनर्स के लिए भी नवंबर महीने की आखिरी तारीख जरूरी है। एनुअल डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की डेडलाइन नजदीक है। बता दें केंद्र सरकार ने फैमिली पेंशन के नियमों में बदलाव किया है। सरकारी कर्मचारी की मृत्यु के बाद यदि उसके पेरेंट्स पेंशन का लाभ उठा रहे हैं, तो उन्हें हर साल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होगा। 30 नवंबर तक यह काम किया जा सकता है। वरना पेंशन पेमेंट रोक दी जा सकती है। हालांकि सर्टिफिकेट जमा करते ही पेंशन फिर से शुरू हो जाएगी, लेकिन रुकी हुई रकम वापस नहीं मिलेगी। आधार बेस्ड बायोमेट्रिक के जरिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक घर जाकर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की सुविधा प्रदान कर रहा है।
टैक्सपेयर्स जल्द करें ये काम
जिन करदाताओं को धारा 92ई के तहत प्राइसिंग रिपोर्ट जमा करनी है, उन्हें लेखा वर्ष 2024-25 के लिए फॉर्म 3CEAA जमा होगा। असेस्मेंट ईयर 2025-26 के तहत इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर है। इसके अलावा धारा 194-IA, 194-IB, 194M और 194S के तहत टीडीएस के चलान-सह-विवरण दाखिल कर सकते हैं।
बैंकिंग से जुड़े ये काम जरूर निपटा लें
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) खाताधारकों के लिए भी यह महीना जरूरी है। जिनकी केवाईसी 30 सितंबर 2025 तक ड्यू है, वे 30 नवंबर तक केवाईसी अपडेट कर सकते हैं। सही समय पर काम पूरा न होने पर अकाउंट फ्रीज भी हो सकता है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में यह काम निपटाया जा सकता है।

Leave a Comment