20 दिसंबर को शुक्र करेंगे पापी ग्रह के नक्षत्र में गोचर
20 दिसंबर को शुक्र करेंगे पापी ग्रह के नक्षत्र में गोचर
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कुंडली में शुक्र (Shukra) की हर एक चाल भौतिक सुख, कला, धन, वैवाहिक जीवन, प्रेम जैसे क्षेत्रों को प्रभावित करती है। इस ग्रह का व्यक्ति के जीवन में खास महत्व होता है। इसे दांपत्य जीवन, रोमांस, प्रेम और विलासत्ता का प्रतीक माना जाता है। कुंडली में इसकी स्थिति मजबूत होने से वाहन, मकान, आभूषण और अन्य भौतिक सुख सुविधाओं की प्राप्ति होती है। जीवन में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती। बाल या त्वचा से जुड़ी बीमारियों का सामना भी नहीं करना पड़ता।
20 दिसंबर को शुक्र नक्षत्र परिवर्तन (Shukra Gochar 2025) करने वाले हैं। इस दिन केतु के नक्षत्र मूल में प्रवेश करेंगे। यहां 30 दिसंबर तक संचरण करते रहेंगे। जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा। जातकों के जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। कुछ ऐसे लोग हैं, जिनके लिए यह समय वरदान के समान साबित होगा। पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों में फायदा होगा।
मेष राशि (Mesh Rashi)
मेष राशि के जातकों के लिए शुक्र की यह चल बेहद ही फायदेमंद साबित होगी वैवाहिक। जीवन में आ रही समस्याएं समाप्त होगी। प्रेमियों को भी फायदा होगा। पति पत्नी के बीच प्रेम और साझेदारी बढ़ेगी। रिश्तों में सुधार देखने को मिलेगा। परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का अवसर मिलेगा। छात्रों के लिए भी यह समय शुभ रहने वाला है। पसंदीदा कॉलेज में दाखिला मिल सकता है। करियर में भी तरक्की मिलेगी। नौकरी की तलाश पूरी होगी। धार्मिक कार्यों की तरफ आपका रूझान बढ़ेगा।
तुला राशि (Tula Rashi)
तुला राशि के जातकों का भाग्योदय भी शुक्र करने वाले हैं। लेखन या साहित्य से जुड़े लोगों को इस दौरान सफलता मिलेगी। मनोकामनाओं की पूर्ति होगी। कला और कम्युनिकेशन में सुधार देखने को मिलेगा। इनकम में भी वृद्धि होने वाली है। भाई बहनों के साथ यात्रा की योजना बन सकती है। धन से जुड़ी समस्याएं भी खत्म होगी। प्रमोशन के योग बन रहे हैं। कार्यस्थल में सहकर्मियों के साथ संबंध भी अच्छे होंगे। हालांकि सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है।
कुंभ राशि (Kumbh Rashi)
कुंभ राशि के जातकों के लिए शुक्र का यह नक्षत्र परिवर्तन किसी वरदान से कम नहीं रहेगा। इच्छाओं की पूर्ति होगी। दैत्यों के गुरु की खास कृपा बरसेगी। समाज में मान सम्मान बढ़ेगा। लव लाइफ के लिए भी समय शुभ रहने वाला है। रिलेशनशिप पहले से भी ज्यादा मजबूत होगी। वैवाहिक जीवन में भी खुशहाली आएगी। करियर में भी तरक्की मिलने वाली है। धन-धान्य की प्राप्ति होगी। कारोबार का विस्तार।

Leave a Comment