इंदौर- उज्जैन रोड पर भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी और बेटे की मौत

 इंदौर- उज्जैन रोड पर भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी और बेटे की मौत

INDORE: इंदौर जिले में इंदौर उज्जैन रोड पर धरमपुरी क्षेत्र में बुधवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गई और छोटा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया जो अस्पताल में भर्ती है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा विधायक गोलू शुक्ला द्वारा संचालित बस सर्विस की इस बस ने ग्राम रिंगनोदिया के पास एक बाइक को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक दुर्घटना में पति, पत्नी और उनका बेटा मौके पर ही मौत का शिकार हो गए, जबकि एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसे के बाद बस चालक व हेल्पर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


कैसे हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार, रिंगनोदिया के पास बाइक क्रमांक एमपी-09वीएफ-3495 को तेज रफ्तार बस (एमपी-09एफए-6390) ने सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में महेंद्र सोलंकी, उनकी पत्नी जयश्री सोलंकी और 15 वर्षीय पुत्र जिगर सोलंकी की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार का एक अन्य बेटा, तेजस सोलंकी (10 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि परिवार अपने रिश्तेदारों के यहां से लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ।


चालक-हेल्पर फरार, बस पर लिखा था "गोलू"

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के बाद बस चालक और हेल्पर वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। बस पर पीछे "गोलू" लिखा होने के कारण लोगों ने तुरंत पहचान लिया कि यह बस स्थानीय विधायक गोलू शुक्ला द्वारा संचालित बस सर्विस की है। सांवेर थाना प्रभारी गिरजाशंकर ने भी  पुष्टि की है कि टक्कर मारने वाली बस विधायक गोलू शुक्ला की है। फिलहाल पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।


प्रशासन की सख्ती

टीआई सियाराम सिंह गुर्जर ने बताया कि मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को जल्द पकड़ने के लिए पुलिस की टीम तैनात कर दी गई है। जिला प्रशासन ने भी घटना को गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।


ग्रामीणों में आक्रोश

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन लापरवाह ड्राइविंग और तेज रफ्तार से हादसे हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई नहीं होने से दुर्घटनाएं थम नहीं रही हैं।

No comments

Powered by Blogger.