भारत ने पाक को 7 विकेट से चटाई धूल
भारत ने पाक को 7 विकेट से चटाई धूल
भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak Cricket Match) दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप (Asia Cup 2025) के तहत भिड़ रहे है।
पाकिस्तान की खराब बल्लेबाजी ने मैच बिगाड़ा
पाकिस्तान की टीम इस हाईवोल्टेज मुकाबले में शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक ही नहीं पाए और लगातार विकेट गिरते रहे। शुरुआती झटकों से उबरने के बाद भी मिडिल ऑर्डर कोई खास कमाल नहीं कर सका। खराब शॉट सिलेक्शन और रन बनाने की जल्दी ने पाकिस्तान की हार की नींव रख दी।
भारतीय तेज गेंदबाजों ने शुरू से ही कसा शिकंजा
भारतीय पेस अटैक ने पहले ही ओवर से पाकिस्तान पर दबाव बना दिया। नई गेंद से भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी की और लगातार विकेट निकालते रहे। पाकिस्तान के बल्लेबाज पेस अटैक को पढ़ ही नहीं पाए और टीम पावरप्ले में ही बैकफुट पर चली गई।
भारत ने पाक को चटाई धूल
भारत ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी। 128 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने यह लक्ष्य 15.5 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की तरफ से सूर्य कुमार यादव ने 37 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली।
Leave a Comment