एशिया कप 2025 के टाइम टेबल में हुआ बदलाव
एशिया कप 2025 के टाइम टेबल में हुआ बदलाव
एशिया कप 2025, 9 सितंबर से शुरू हो जाएगा। यह टूर्नामेंट यूएई के मैदानों पर खेला जा रहा है। भारतीय टीम इस अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करेगी। दरअसल, भारतीय टीम का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ होगा, जबकि 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी। भारतीय क्रिकेट फैंस इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के बाद अब यह टूर्नामेंट होगा। ऐसे में लंबे अंतराल बाद फैंस को क्रिकेट देखने को मिलेगा।
अगर आप भी एशिया कप 2025 के मैचों का इंतजार कर रहे हैं और मैच देखना चाहते हैं, तो आपके लिए यह महत्वपूर्ण खबर है। दरअसल, हाल ही में एशिया कप 2025 के मैचों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है। अब भारतीय समयानुसार मुकाबले 7:30 बजे शुरू नहीं होंगे।
अब इस समय पर देख सकेंगे मुकाबले
बता दें कि भारत में अब एशिया कप 2025 के मुकाबले रात 8:00 बजे से देखे जा सकेंगे। इसकी वजह मुकाबलों के टाइम टेबल में किया गया बदलाव है। दरअसल, यूएई में इस समय काफी गर्म मौसम होता है। ऐसे में इस परिस्थिति को देखते हुए टाइम टेबल बदला गया है। इस बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। हालांकि एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत को दी गई है, लेकिन यह टूर्नामेंट पूरी तरह से न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट का एक भी मुकाबला भारत में नहीं खेला जाएगा। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के खराब संबंधों के कारण यह निर्णय लिया गया है।
क्यों लिया गया यह निर्णय?
दरअसल, सितंबर में खेले जाने वाले ऐसे टूर्नामेंट को लेकर ब्रॉडकास्टर्स द्वारा भी मंजूरी दी गई है। दिन के समय में उस दौरान तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने और देर शाम तक इसी तरह रहने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में इतनी गर्मी के कारण खिलाड़ियों को खेलना मुश्किल होगा। खिलाड़ियों को गर्मी में खेलने से बचाने के लिए समय को थोड़ा आगे बढ़ा दिया गया है। पहले इसके लिए ब्रॉडकास्टर्स से समय बढ़ाने का अनुरोध किया गया था और ब्रॉडकास्टर्स ने भी इसे मंजूरी दे दी। ऐसे में अब सभी मुकाबले रात 8:00 बजे से शुरू होंगे। बता दें कि भारत लीग स्टेज में यूएई, पाकिस्तान और ओमान के खिलाफ मुकाबले खेलेगा।
Leave a Comment