भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर

 भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर

भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर हो गए हैं। इस दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्री भी मौजूद रहे। भारत और ब्रिटेन के बीच हुआ मुक्त व्यापार समझौता भारत में महिला एंटरप्रेन्योर्स के लिए बड़ा बदलाव ला सकता है। इससे हैंडलूम, विरासत क्राफ्ट्स से लेकर टेक स्टार्टअप और मैन्यूफैक्चरिंग में भी काफी मदद मिलने की उम्मीद है। साथ ही इससे वैश्विक आपूर्ति श्रंख्ला भी बेहतर होगी।  



भारत-ब्रिटेन के बीच एफटीए मंजूर हुआ तो भारत को किस तरह होगा फायदा?

रिपोर्ट्स की मानें तो भारत को एफटीए के तहत सबसे बड़ा फायदा निर्यात क्षेत्र में मिलेगा। भारत का निर्यात आने वाले कुछ वर्षों में 10 से 12 अरब डॉलर (करीब 86 हजार करोड़ से 1.1 लाख करोड़ रुपये) तक बढ़ सकता है। 


कीर स्टार्मर से मिले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंदन में ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर से मुलाकात की। पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर लंदन पहुंचे हैं। आज दोनों नेताओं की मौजूदगी में भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर होंगे।  

No comments

Powered by Blogger.