भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा
भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा
भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को लंबे समय से जिस सुविधा का इंतजार था, वह अब पूरी होने जा रही है। रेलवे प्रशासन द्वारा प्लेटफार्म-एक पर बनाए जा रहे वातानुकूलित प्रतीक्षा कक्ष का काम पूरा हो चुका है और इसे जुलाई के पहले सप्ताह से यात्रियों के लिए शुरू कर दिया जाएगा।
बारिश में यह सुविधा यात्रियों के लिए राहत देने वाली साबित होगी। नव निर्मित वेटिंग हाल में यात्रियों के बैठने के लिए आरामदायक कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। रेलवे वातानुकूलित प्रतीक्षा कक्ष के अलावा प्लेटफार्म नंबर-एक पर नया पॉड होटल भी बना रहा है।
इससे पहले प्लेटफार्म नंबर-छह पर पॉड होटल की सुविधा यात्रियों को दी जा चुकी है। अब प्लेटफार्म-एक पर भी इसी तरह की आधुनिक, सस्ती और सुरक्षित विश्राम सुविधा तैयार की जा रही है, जिसमें एक साथ 60 यात्री ठहर सकेंगे। अभी रेलवे की ओर से इसका शुल्क तय नहीं किया गया है।
रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए ट्रेन 01922-01921 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सेवाओं का विस्तार कर दिया गया है। इससे बीना, विदिशा, रानी कमलापति, नर्मदापुरम और इटारसी जैसे प्रमुख स्टेशनों के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।
Leave a Comment