ब्राजील के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी

 ब्राजील के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी

भारतीय प्रधानमंत्री अपने 5 देशों के 8 दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने ब्राजील के रीयो-डी-जेनारियो में आयोजित बिक्स के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान ब्राजील की राजधानी से पीएम मोदी ने आंतकवाद के खिलाफ एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत और ब्राजील का रुख एक जैसा है। दोनों ही देश आंतकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस और जीरो डबल स्टैंडर्ड्स की नीति को फॉलो करते हैं।



अपने दौर के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा से मिले। दोनों की ओर से इस साझा बयान जारी किया गया है। जिसके अनुसार, 'आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमारा दृष्टिकोण समान है। शून्य सहिष्णुता (Zero Tolenece) और शून्य दोहरा मापदंड (Zero Double Standards)। दोनों देशों का मानना है कि आतंकवाद के मामले में दोहरे मापदंड की कोई जगह नहीं है। 

No comments

Powered by Blogger.