रसेल के संन्यास ने चौंकाया, नौवें नंबर पर बल्लेबाजी कर बनाया ऐसा रिकॉर्ड जिसे तोड़ना मुश्किल

 रसेल के संन्यास ने चौंकाया, नौवें नंबर पर बल्लेबाजी कर बनाया ऐसा रिकॉर्ड जिसे तोड़ना मुश्किल

वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। 37 साल का यह ऑलराउंडर करियर के आखिरी दो मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा, जो कि एक टी20 मैच होगा। रसेल का चयन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टी20 सीरीज में हुआ है। इस सीरीज के शुरुआती दो मैच जमैका के सबीना पार्क में खेले जाएंगे, जो कि रसेल का घरेलू मैदान है। इन्हीं दो मैच के बाद रसेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। वेस्टइंडीज क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में उन्हें ट्रिब्यूट दिया। इसमें रसेल का भी बयान है। वैसे तो रसेल के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ज्यादा बड़े रिकॉर्ड्स नहीं हैं, लेकिन वनडे में उनके द्वारा भारत के खिलाफ साल 2011 में बनाया गया एक रिकॉर्ड आज भी कायम है। 



रसेल का रिकॉर्ड जो टूटना मुश्किल

दरअसल, साल 2011 में भारत ने वेस्टइंडीज का दौरा किया था। तब नॉर्थ साउंड में हुए वनडे में आंद्रे रसेल ने नौवें नंबर पर बल्लेबाजी की थी और नाबाद 92 रन की पारी खेली थी। 64 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने आठ चौके और पांच छक्के लगाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 143.75 का रहा था। नाबाद 92 रन वनडे क्रिकेट में नौवें या इससे निचले नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है। उनके बाद वेस्टइंडीज के ही रवि रामपॉल का नंबर आता है, जिन्होंने 2011 में ही विशाखापत्तनम में वनडे में 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 75 गेंद पर नाबाद 86 रन बनाए थे। रसेल द्वारा वनडे में बनाया गया यह रिकॉर्ड शायद ही कोई नौवें या इससे नीचे बैटिंग करने वाला खिलाड़ी तोड़ पाए। 


रसेल ने 2019 में आखिरी वनडे खेला था। इसके बाद से वह वेस्टइंडीज के लिए सिर्फ टी20 ही खेल रहे हैं। भले ही वह वनडे न खेल रहे हों, लेकिन इस प्रारूप में उनका स्ट्राइक रेट बाकी सभी से बेहतर है। वनडे में रसेल का करियर स्ट्राइक रेट 130.22 का है, जो कि सर्वश्रेष्ठ है। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल का नंबर आता है। उन्होंने 126.70 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इस लिस्ट में भारत के शीर्ष खिलाड़ी यूसुफ पठान हैं। उन्होंने 113.60 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।


इसके अलावा टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 2024 में पर्थ में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंद में चार चौके और सात छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 71 रन बनाए थे। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर चुके खिलाड़ियों में दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इस लिस्ट में शीर्ष पर अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी हैं। उन्होंने 2017 में आयरलैंड के खिलाफ सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंद में छह चौके और नौ छक्कों की मदद से 89 रन बनाए थे। 

No comments

Powered by Blogger.