Bank of Baroda समेत 4 सरकारी बैंकों ने घटाया Home Loan पर ब्याज

 Bank of Baroda समेत 4 सरकारी बैंकों ने घटाया Home Loan पर ब्याज

बैंक ऑफ बड़ौदा ने होम लोन पर ब्याज दर को घटा दिया है। घर खरीदारों को बड़ी राहत देते हैं बैंक ने अपनी होम लोन की ब्याज दर को घटाकर 7.45 फीसदी कर दिया है। बैंक ने नई ब्याज दर को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। इसके अलावा बैंक ने ग्राहकों को एक और तोहफा दिया है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस को माफ कर दिया है। इससे होम लोन लेना अब और किफायती हो गया है। इससे पहले जून में बैंक ऑफ बड़ौदा ने होम लोन की ब्याज दर को 8 फीसदी से घटाकर 7.50 फीसदी किया था।



RBI ने 1 फीसदी घटाई थी रेपो रेट

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा की गईं हालिया रेट कट्स के बाद कई सरकारी बैंकों ने होम लोन पर ब्याज दर को घटाया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने फरवरी 2025 के बाद से रेपो रेट को 1 फीसदी घटा दिया है। हाल ही में जुलाई में आरबीआई ने रेपो रेट को घटाया था। चार सरकारी बैंकों ने आरबीआई के इस रेट का का सीधा फायदा ग्राहकों को ट्रांसफर किया है। आरबीआई के रेपो रेट घटाने से उन होम लोन्स पर ब्याज दर सीधे कम हो गई है, जो रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट्स (RLLR) को फॉलो करते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा के अलावा पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने भी होम लोन पर ब्याज दरों को कम किया है।


PNB की नई रेट्स

पंजाब नेशनल बैंक ने सभी अवधियों के लिए अपनी एमसीएलआर रेट्स में 0.05 फीसदी की कटौती की है। इससे एक साल की एमसीएलआर रेट 8.95 फीसदी से घटकर 8.90 फीसदी रह गई है। वहीं, तीन साल की एमसीएलआर रेट 9.25 फीसदी से घटकर 9.20 फीसदी रह गई है। इसके अलावा 6 महीने, 3 महीने और 1 महीने की नई रेट क्रमश: 8.75 फीसदी, 8.55 फीसदी और 8.35 फीसदी रह गई है। ये दरें 3 जुलाई से लागू हो गई हैं।

No comments

Powered by Blogger.