आठ महिला नक्सली समेत 22 नक्सलियों ने किया सरेंडर

 आठ महिला नक्सली समेत 22 नक्सलियों ने किया सरेंडर

नक्सलियों की खोखली विचारधारा से त्रस्त होकर नारायणपुर में आज फिर से 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। सरेंडर करने वालों में 14 पुरुष और आठ महिला नक्सली शामिल हैं। साथ ही एक दंपति ने भी उनका साथ छोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि कुतुल एरिया कमेटी के अलावा आमदाई एरिया कमेटी में सक्रिय रहने वाले नक्सलियों ने नक्सलियों की खोखली विचारधारा से त्रस्त होकर आत्म समर्पण करने का फैसला लिया।   



इन समर्पण करने वालों में 8 महिला नक्सली भी शामिल है, वही नक्सलियों की टीम में शामिल एरिया कमांडर सुखलाल जिसपर 8 लाख का इनाम था, उसने भी अपनी पत्नी के साथ सरेंडर कर दिया, इन सभी आत्म समर्पण करने वाले नक्सलियों के ऊपर 37 लाख रुपये का इनाम घोषित था। 


मप्र ग्रोथ कॉनक्लेव में जुटे देशभर के उद्योगपति, सीएम देंगे करोड़ों की सौगातें

इंदौर में मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉनक्लेव 2025 का आयोजन हुआ। इसमें देशभर के एक हजार से अधिक उद्योगपति इंदौर आए हैं। सीएम मोहन यादव इसमें करोड़ों रुपए की उद्योग स्कीमों की शुरुआत करेंगे। 


इसके अंतर्गत सुबह "शहरी उत्कृष्टता के लिए आधुनिक तकनीक विषय" ( Integrating technology for urban excellence) विषय पर सत्र का आयोजन हुआ जिसमें शहरी विकास में आधुनिक तकनीकों जैसे एआई, आईओटी, क्वांटम तकनीकों के प्रयोग पर विस्तृत चर्चा की गई। 


सत्र में विनय ठाकुर, स्पेशल डायरेक्टर जनरल BISAG N ने बताया कि भूमिका सत्र में शहरी क्षेत्र में उत्कृष्ट अवसंरचना के विकास के लिए आधुनिक तकनीक के एकीकरण से नागरिकों के पक्ष में उपयोग किया जाए जिसमें परिवहन सुविधा, स्मार्ट पुलिसिंग, जिओ टैगिंग कर रेरा नियामकों की मॉनिटरिंग, एआई टूल का मैनेजमेंट के संबंध में बताया गया। 


सत्र में आर के मिश्रा, मैनेजिंग डायरेक्टर , NICSI ने बताया कि आधुनिक तकनीक के समायोजन के लिए भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत NICSI के द्वारा शहरी विकास के लिए विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं।


कमलाकन्नन थीरुवादी, रीजनल एग्जीक्यूटिव, दक्षिण एशिया बेंटली सिस्टम, ने कहा कि देश के सबसे स्वच्छ शहर में ग्रोथ कॉनक्लेव का आयोजन होना सुखद हैं। उन्होंने कहा कि शहरी अवसंरचना में आधुनिक तकनीक के समायोजन में डिजिटल ट्विन जिसमें रियल टाइम में डेटा का उपयोग करके उसके व्यवहार के अनुकरण के आधार पर एनालिसस कर कार्ययोजना बनाया जाना आवश्यक हैं। जिससे कई समस्याओं के समाधान के लिए उपलब्ध डाटा का प्रयोग कर रियल टाइम एनालिसिस कर समग्र रूप से समाधान उपलब्ध कराया जाना चाहिए। मध्य प्रदेश में कई संगठन ऐसे है जो रियल टाइम डाटा का उपयोग कर प्रबंधक का कार्य कर रहे है।जो भविष्य के लिए सहायक सिद्ध होंगे।


 

आशीष प्रधान, सीटीओ क्विक हिल ने बताया कि टेक्नोलॉजी के प्रयोग के साथ साथ आवश्यक है कि भविष्य के संभावनाओं और साइबर सिक्योरिटी को ध्यान रखते हुए ऐसा मजबूत गवर्नेंस मॉडल विकसित किया जाए जिससे नागरिकों के डाटा एवं जानकारियों को सुरक्षित किया जा सके और साइबर युद्ध जैसी परिस्थितियों में भी सुरक्षित रूप से कार्य कर सकें।

No comments

Powered by Blogger.