'सितारे जमीन पर' जल्द 'छावा' के करीब पहुंचने वाली

 'सितारे जमीन पर' जल्द 'छावा' के करीब पहुंचने वाली

मिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' को 20 जून को रिलीज किया गया. उस दौरान थिएटर में पहले से मौजूद अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही थी. फिल्म के साथ धनुष की 'कुबेरा' भी रिलीज की गई थी.



हालांकि, इन दोनों बड़ी कंपटीटर फिल्मों के सामने 'सितारे जमीन पर' अपने कंटेंट की वजह से भारी पड़ी. फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पूरा करते हुए एक के बाद एक कई रिकॉर्ड बना दिए हैं. फिल्म को रिलीज हुए आज 11 दिन पूरे हो चुके हैं तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अब तक कितनी कमाई कर ली है.


'सितारे जमीन पर' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म की पहले हफ्ते की कमाई 88.49 करोड़ रुपये रही. वहीं दूसरे वीकेंड में 33.98 करोड़ रुपये कमाते हुए फिल्म ने 10 दिनों में टोटल 122.47 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.


सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने 11वें दिन 4:05 बजे तक 1.12 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 123.77 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. बता दें कि ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.


'सितारे जमीन पर' का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन

आमिर खान की फिल्म कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 90 करोड़ रुपये में बनाई गई है. सैक्निल्क में अपडेटेड 10 दिनों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन से जुड़े डेटा के मुताबिक, फिल्म ने 198 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इसमें आज की घरेलू कमाई जोड़ दें तो ये 200 करोड़ रुपये के ऊपर पहुंचता है.


इसके साथ ही, फिल्म इस साल रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली चौथी फिल्म बन गई है.

No comments

Powered by Blogger.