विदेश में गिरावट से बेअसर सराफा बाजार, कीमती धातुओं में सुधार
विदेश में गिरावट से बेअसर सराफा बाजार, कीमती धातुओं में सुधार
अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सप्ताह के अंत में कारोबारी दिवस शुक्रवार को देर रात सोना और चांदी वायदा में निवेशकों की लेवाली कमजोर रहने से वायदा घटकर बंद हुआ। सोना वायदा घटकर 3367 डॉलर प्रति औंस और चांदी वायदा घटकर 36.01 डालर प्रति औंस पर बंद हुआ। इसके बावजूद भारतीय बाजारों में सोना और चांदी की कीमतों में सुधार रहा। दरअसल, सटोरियों की कागजी सौदेबाजी और छुटपुट ज्वेलर्स की पूछताछ रहने से भाव में सुधार रहा। सोना केडबरी 200 रुपये बढ़कर 98,300 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 100 रुपये सुधरकर 1,05,100 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। हालांकि बाजार में उपभोक्ता ग्राहकी बेहद सुस्त है।
इंदौर, उज्जैन और रतलाम में सोने का भाव
सोना केडबरी रवा नकद में 98,500, सोना (आरटीजीएस) 1,01,000, सोना 22 कैरेट 92,500 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। शुक्रवार को सोना 98,300 रुपये पर बंद हुआ। चांदी चौरसा 1,05100, चांदी आरटीजीएस 1,07,500, चांदी टंच 1,05,200 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1160 रुपये प्रति नग बिका। शुक्रवार को चांदी 1,05,000 रुपये पर बंद हुई थी। उज्जैन में सोना स्टैंडर्ड 98,600, सोना रवा 98,500, चांदी पाट 1,05,100, चांदी टंच 1,05,000, सिक्का 1200 रुपये प्रति नग भाव पर चल रहा है। वहीं रतलाम में चांदी चौरसा 1,08,000, टंच 1,08,100, सोना स्टैंडर्ड 1,01,700 से 1,01,650 रुपये के आरटीजीएस भाव पर चल रहा है।
देश के प्रमुख शहरों में सोने का भाव
दिल्ली- 24 कैरेट सोने की कीमत 100900 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 92500 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
कोलकाता, चेन्नई और मुंबई में कीमत- 22 कैरेट सोने की कीमत 92350 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 100750 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में भाव- इन शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमत 100900 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 92500 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
हैदराबाद में भाव- 22 कैरेट सोने की कीमत 92350 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 100750 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
भोपाल और अहमदाबाद में भाव- 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 92400 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है। 24 कैरेट सोने की कीमत 100800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।
Leave a Comment