“ऐसे व्यक्ति का पार्षद पद पर बने रहना उचित नहीं” - पुष्यमित्र भार्गव

 “ऐसे व्यक्ति का पार्षद पद पर बने रहना उचित नहीं” - पुष्यमित्र भार्गव



पार्षद अनवर कादरी पर भड़के मेयर 


महापौर बोले – “ऐसे व्यक्ति का पार्षद पद पर बने रहना उचित नहीं”


इंदौर। वार्ड क्रमांक 58 के पार्षद अनवर कादरी पर हाल ही में लगे गंभीर आरोपों ने नगर की राजनीति में हलचल मचा दी है। इन आरोपों के बाद इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि एक जनप्रतिनिधि, जिस पर पूर्व में भी गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज रहे हैं, पुनः ऐसे आपत्तिजनक आरोपों में घिरा है।


महापौर भार्गव ने कहा कि कादरी के खिलाफ पूर्व में भी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के अंतर्गत कार्रवाई हो चुकी है, और सामाजिक स्तर पर भी उनकी छवि लगातार विवादों में रही है। “अलग-अलग सरनेम के उपयोग से लोगों को भ्रमित करने वाला यह व्यक्ति अब पुनः जांच के घेरे में है, और इस बार के आरोप अत्यंत गंभीर एवं घोर आपत्तिजनक प्रकृति के हैं,”


महापौर ने स्पष्ट रूप से यह भी कहा कि उनकी दृष्टि में ऐसे व्यक्ति का एक पार्षद के रूप में बने रहना न केवल नगर निगम की गरिमा के खिलाफ है, बल्कि जनविश्वास को भी ठेस पहुँचाता है। उन्होंने बताया कि नगर पालिक निगम अधिनियम के अंतर्गत ऐसी परिस्थितियों में संबंधित पार्षद के विरुद्ध संभागायुक्त कार्रवाई कर सकते हैं।

No comments

Powered by Blogger.