पिपरिया विधानसभा का “आम” बना ख़ास!

 


पिपरिया।विधानसभा में पिछले 15 दिनो में कांग्रेस-भाजपा के बड़े नेताओ का आना जाना लगा हुआ है।जन्हा सूबे के मुख्यमंत्री 3 बार पचमढ़ी आ चुके है तो वही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी 2 बार पिपरिया आ चुके है।इस बार जन्हा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सपरिवार मानसून की झडी का आनंद लेने पचमढ़ी आए तो उन्होंने बारीआम नामक गाँव में सड़क किनारे आम बेचने वाली आदिवासी महिलाओं से आम ख़रीदे।



महिलाओं ने बताया की वह पचमढ़ी के जंगलों से पके आम बीन कर बेंचा करती है।मुख्यमंत्री ने सपत्नीक कई किलो आम ख़रीद कर ख़ुद जेब से महिलाओं को पैसे दिए।वही पास खेल रहे बच्चों से स्कूल सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली।इसी तरह से संगठन सृजन कार्यक्रम में पिपरिया आए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी कांग्रेस नेता राजा पलिया के आम के बगीचे में पहुँचे।यंहा आम से लदे पेड़ो को देख कर पटवारी ख़ुद पेड़ पर चढ़े और डाल के पके आम तोड़ कर खाये।सोशल मीडिया पर दोनों नेताओ के आम वाले वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहे है।इन वीडियो में पिपरिया विधानसभा के “आम” ख़ास बनते दिख रहे है।

No comments

Powered by Blogger.