मूंग ख़रीदी:सरकार ने कराई पार्टी कार्यकर्ताओं की फ़ज़ीहत!
भोपाल।पिछले कई दिनो से मूंग ख़रीदी पर मंडरा रहे अनिश्चितता के बादल आज मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के उस बयान से छट गए जिसमें मूंग व उड़द के समर्थन मूल्य पर सरकार ख़रीदी करेगी।परंतु मोहन सरकार की इस घोषणा ने इतनी देर कर दी की इस दौरान भाजपा नेताओ-कार्यकर्ताओं की अपने-अपने इलाक़े में जम कर फ़ज़ीहत हो गई।दरअसल लगातार यह बात किसानो के दिल दिमाग़ में बैठा दी गई थी की सरकार इस बार समर्थन मूल्य पर उनकी मूंग नहीं खरीदेगी।इसके चलते हर गाँव में भाजपा नेताओ से किसान व विपक्ष तीखे सवाल पूछ रहा था।कांग्रेस ने तो मुख्यमंत्री मोहन यादव को किसान विरोधी तक साबित कर करते हुए गाँव गाँव पदयात्रा निकाल दी थी।लगातार पूछे जा रहे सवालों के कारण कई भाजपा नेताओ ने तो पिछले दिनो सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी।सरकार ने समर्थन मूल्य पर मूंग ख़रीदी की घोषणा कर दी।जिसके बाद भाजपा नेताओ-कार्यकर्ताओं का कहना है की जब सरकार को मूंग ख़रीदना ही था तो फिर घोषणा में इतनी देर क्यों की इस देरी के कारण से हम तो मतदाताओ को जवाब देने लायक़ ही नहीं रहे।
-कांग्रेस को मिली संजीवनी-
मूंग पर मोहन सरकार के देरी से लिए गए निर्णय ने कांग्रेस को संजीवनी बूटी देने का काम कर दिया है।कांग्रेस ने लगातार गाँव गाँव पद यात्रा सहित अन्य आंदोलन कर सरकार पर दबाव बनाने का काम कर दिया।इस आंदोलन से कांग्रेसीयो को भी एकजुट होने का अवसर मिल गया है।कांग्रेस के मूंग ख़रीदी आंदोलन को सोशल मीडिया पर युवा किसानो का जम कर समर्थन मिला है।जिससे चलते इन दिनो कांग्रेस पार्टी भारी उत्साहित है।
Leave a Comment