नागपाल ने FB पर की पोस्ट “प्रशंसा से प्रभावित ना हो” उस पर भी समर्थकों ने तारीफ़ों के पुल बांध दिए !
पिपरिया।शहर के क़द्दावर भाजपा नेता नवनीत नागपाल ने आज सुबह एक अख़बार की कटिंग अपनी FB पर पोस्ट करते हुए लिखा की “प्रशंसा से प्रभावित ना हो” उनकी इस पोस्ट में मशहूर बास्केट बॉल खिलाड़ी के जीवन का एक वाक्या भी था।जिसे वह सफलता का सूत्र बता रहे थे।परंतु उनके समर्थक इस पोस्ट का मतलब ही नहीं समझ सके और कुछ मिंटो में ही सैंकड़ों समर्थकों ने उस पोस्ट पर नागपाल की तारीफ़ो के ऐसे पुल बांधे जो ख़ुद नागपाल की समझ से बाहर रहे होंगे।जबकि नागपाल का मानना था की प्रशंसा और बुराई दोनों से प्रभावित हुए बिना एक जननायक को अपने जनहितैषी लक्ष्य की ओर हमेशा अग्रसर रहना चाहिये।ख़ैर नागपाल ने भी सुबह सुबह आम जनमानस की तरह ही मोटिवेशनल कोटेशन को अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर डाला था।क्योंकि उनके पास तो कमेंट्स पढ़ने तक का फ़ालतू समय नहीं है।हालाँकि उनकी एक टीम ज़रूर सोशल मीडिया पर उनकी बुराइयों वाली पोस्ट कमेंट्स की दिन भर निगरानी किया करती है।यह टीम समय समय पर ऐसी पोस्ट-कमेंट्स करने वालो को तरह-तरह से प्रताड़ित भी करती रहती है।दूसरी ओर शहर के जनमानस में यह चर्चा जोरो पर है कि इन दिनो नवनीत नागपाल को ऐसे लोगों ने घेर रखा है जो “ऊँट बिल्लाइया ले गई हाँ जी हाँ जी” कर अपने काम निकलवा रहे है।वही उनके संघर्ष में साथ रहे दर्जनों समर्थक आज भी अपने जीवन में “संघर्ष” ही करते नज़र आ रहे है।
Leave a Comment