आम के पेड़ पर चढ़े प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी

  


पिपरिया।संगठन सृजन अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पिपरिया आए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का भोजन कांग्रेस नेता राजा पलिया के आम के बगीचे में रखा गया था।भोजन कार्यक्रम के बाद पटवारी ने आम के विशाल बगीचे का भ्रमण किया।इस दौरान पेड़ पर लदे आमो को देख जीतू पटवारी ख़ुद को रोक नहीं सके और आम के पेड़ पर चढ़ कर आम तोड़ने लगे।इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी भी मौजूद रहे।कांग्रेस के स्थानीय नेता राजा पलिया ने बताया की उनके आम के बगीचे में क़रीब 3000 पेड़ लगे है।आधुनिक तरीक़े से आम की खेती करने वाले पलिया के बगीचे के आम पूरे इलाक़े में काफ़ी फ़ेमस है।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने डाल के पके आम का सेवन करते हुए कहा की बाजार में इन दिनों कार्बाइड से पके आम मिलते है।परंतु राजा पलिया के बगीचे में मैंने ख़ुद हाथ से तोड़ कर आम खाये है।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आम के बगीचे में घूमने का वीडियो ख़ुद के सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर भी किया है।

No comments

Powered by Blogger.