सितारे जमीन पर' ने आज बनाए 5 रिकॉर्ड

 सितारे जमीन पर' ने आज बनाए 5 रिकॉर्ड

आमिर खान तो आमिर खान हैं ऐसे ही उन्हें कोई मिस्टर परफेक्शनिस्ट नहीं कहता. वो एक बार फिर से इतिहास रचने जा रहे हैं, जिसकी शुरुआत एक हफ्ते पहले कर चुके थे 'सितारे जमीन पर' लाकर.



फिल्म की रिलीज हुए आज 9 दिन हो चुके हैं और इन्हीं 9 दिनों में आमिर खान ने 9 रिकॉर्ड बना डाले हैं. उन्होंने एक के बाद एक कई रिकॉर्ड ब्रेक किए और अब कई और रिकॉर्ड तोड़ने की ओर बढ़ रहे हैं. पहले बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्म कितना कमा रही है, ये जानते हैं. इसके बाद जानेंगे कि की उन्होंने कौन से नए रिकॉर्ड बना दिए हैं.


'सितारे जमीन पर' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


'सितारे जमीन पर' ने 9 दिनों में हर दिन कितनी कमाई की है उसे नीचे टेबल में देख सकते हैं. सैक्निल्क पर उपलब्ध आज का डेटा फाइनल नहीं है. आज की कमाई का आंकड़ा 5:15 बजे तक का है और अभी इसमें बदलाव हो सकता है.


सितारे जमीन पर' ने 9 दिन में बनाया बड़ा रिकॉर्ड


आमिर खान की फिल्म 9वें दिन 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. ऐसा करते ही फिल्म इस साल छावा (601.54 करोड़ रुपये), हाउसफुल 5 (193.39 करोड़), रेड 2 (173.05 करोड़), स्काई फोर्स (112.75 करोड़) और सिकंदर (110.1 करोड़) के बाद इस साल 100 करोड़ा आंकड़ा पार करने वाली 6वीं फिल्म बन गई है.

No comments

Powered by Blogger.